Kullu: जयराम ठाकुर बोले- कछ दिनों में साफ होगी प्रदेश में बगावती नेताओं की स्थिति
Kullu: जयराम ठाकुर बोले- कछ दिनों में साफ होगी प्रदेश में बगावती नेताओं की स्थिति। प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए और एक जनसभा को भी संबोधित किया।कहा कि कुछ दिनों में प्रदेश में बगावत करने वाले नेताओं पर स्थिति साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें होती रहती हैं। क्योंकि कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाते हैं और वे चुनाव लड़ने का भी मन बनाते हैं। लेकिन भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। टिकट न मिलने से नाराज नेता अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा है, भाजपा सबके साथ चर्चा करेगी और आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब भाजपा का टिकट आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है और सभी नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार में जुट गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में सभी सीटों पर भाजपा नेताओं की ओर से नामांकन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजार के लोगों में सरकार के काम को लेकर काफी जोश है और विधानसभा में विकास कार्यों से यहां की जनता को फायदा पहुंचा है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव-गांव जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे।
http://dhunt.in/DOiDt?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”
Average Rating