HP Assembly Election 2022: BJP ने नहीं उतारा 75 साल से अधिक उम्र का प्रत्याशी, कांग्रेस ने 82 वर्ष के नेता को दिया टिकट

Read Time:3 Minute, 17 Second

HP Assembly Election 2022: BJP ने नहीं उतारा 75 साल से अधिक उम्र का प्रत्याशी, कांग्रेस ने 82 वर्ष के नेता को दिया टिकट।चंबा के भरमौर से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी की उम्र 75 साल है. वहीं बिलासपुर के श्री नयना देवी जी से प्रत्याशी ठाकुर राम लाल भी 71 साल के हैं.Himachal Pradesh Oldest Candidates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए मंगलवार को नामांकन करने की समय सीमा समाप्त हो रही है. इसके बाद सभी पार्टियों के प्रत्याशी और जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लग जाएंगे. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने कई बुजुर्ग नेताओं के टिकट काट दिए, तो कई को दूसरा मौका भी मिला.

इस बार के विधानसभा चुनाव में तो कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जो 70 से 80 साल के हैं. हालांकि, बीजेपी ने एक भी 75 साल से ज्यादा उम्र के नेता को टिकट नहीं दिया है. वहीं कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी 75 या इससे ज्यादा साल के हैं. सोलन सदर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी धनी राम शांडिल हैं. उनकी उम्र सभी प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 82 साल है. गौरतलब है कि उनका मुकाबला दामाद डॉ. राजेश कश्यप से है. हालांकि, वे 2017 में अपने दामाद डॉ. राजेश कश्यप को काफी कड़े मुकाबले में हरा चुके हैं. इसके बाद द्रंग से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर का नंबर आता है. कौल सिंह ठाकुर की उम्र 76 साल है.

महेश्वर सिंह हैं बीजेपी के सबसे उम्रदराज प्रत्याशी
वहीं चंबा के भरमौर से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी की उम्र 75 साल है. बिलासपुर के श्री नयना देवी जी से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राम लाल की उम्र भी 71 साल है. इसके अलावा अगर बीजेपी के सबसे उम्रदराज प्रत्याशी की बात करें तो पहले स्थान पर कुल्लू से प्रत्याशी महेश्वर सिंह हैं. उनकी उम्र 73 साल है. इसके बाद देहरा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद ध्वाला भी 71 साल के हैं. कसुम्प्टी से बीजेपी प्रतायशी सुरेश भारद्वाज 70 साल के हैं. इससे साफ है कि बीजेपी नेतृत्व की ओर से जो रिटायरमेंट की उम्र 75 साल तय की गई है, उस पर पूरा अमल किया गया है.

http://dhunt.in/E7Qv0?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND vs PAK: ‘मैं चाहता हूं विराट कोहली T20 से संन्यास ले लें’, शोएब अख्तर की अजीब सलाह
Next post HP Assembly Election 2022: नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बीजेपी ने बदला कुल्लू सदर का प्रत्याशी
error: Content is protected !!