चंबा, 26 अक्टूबर
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव- 2022 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुगमता के साथ पूर्ण करने के लिए तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी कर्तव्य निष्ठा के साथ प्रक्रिया का निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं ।
डीसी राणा आज विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत मतदान अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में आयोजित प्रथम पूर्वाभ्यास में बोल रहे थे ।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र भरमौर के सामान्य पर्यवेक्षक
कान्हू राज एच बागटे भी विशेष तौर पर मौजूद रहे ।
प्रक्रिया के सफल संचालन में टीम वर्क की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए डीसी राणा ने नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य के निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट के सुगमता के साथ संचालन के साथ भरतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन करना सुनिश्चित बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ईवीएम, वीवीपैट के संचालन और मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यकलापों की जानकारी से सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारी भली-भांति अवगत हों।
निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार ने इस दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इसके अलावा मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन और मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत और व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की गई ।
प्रथम पूर्वाभ्यास में14 सेक्टर अधिकारियों सहित 596 मतदान कर्मियों ने हिस्सा लिया । जिसमें 296 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी और 296 मतदान अधिकारी शामिल रहे । पूर्वाभ्यास सत्र दो स्थानों राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में आयोजित हुए।
इस दौरान एसडीएम भरमौर असीम सूद, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी निशांत जसवाल ,विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि एवं सेक्टर अधिकारी डॉ. करतार डोगरा, उद्यान डॉ. अशीष शर्मा, बाल विकास एवं सेक्टर अधिकारी सुभाष दियोलिया, सहायक अभियंता जल शक्ति एवं सेक्टर अधिकारी विवेक चंदेल उपस्थित रहे।
Deputy Commissioner Chamba DC Chamba
Read Time:3 Minute, 54 Second
Average Rating