विधि- विधान से बंद हुए बाबा केदारनाथ के कपाट, रामपुर पहुंचेगी उत्सव डोली

Read Time:4 Minute, 57 Second

विधि- विधान से बंद हुए बाबा केदारनाथ के कपाट, रामपुर पहुंचेगी उत्सव डोली।ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट वेद मंत्रों, स्थानीय वाध्य यंत्रों, आर्मी की बैण्ड की धुनों व सैकड़ों भक्तों के जयकारों के साथ विधि- विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं।कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ जगत कल्याण के लिए शीतकाल को हिमालय में छ: माह के लिए एकांतवास में तपस्यारत हो गये हैं।

वीरवार को ब्रह्म बेला पर प्रधान टी गंगाधर लिंग व विद्वान आचार्यों द्वारा भगवान केदारनाथ के स्वयभू लिंग का महाभिषेक कर घृत का अभिषेक किया, तथा ठीक चार बजे से भगवान केदारनाथ के स्वयंभू लिंग का पूजन करने के बाद स्वेत वस्त्र, बाघम्बर, चन्दन, भस्मी, अक्षत्र, भृगराज फल, पुष्पों सहित अनेक प्रकार की पूजन सामाग्रियों से भगवान केदारनाथ के स्वयंभू लिंग को समाधि देने के बाद ठीक 6 बजे भगवान केदारनाथ के गर्भ गृह के कपाट शीतकालीन के लिए बन्द कर किये गए।

गर्भ गृह के कपाट बन्द होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह ठीक 8: 30 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली सभा मण्डप से मन्दिर परिसर लायी गयी। यहां सैकड़ों भक्तों के जयकारों से केदार पुरी गुंजायमान हो उठी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के मन्दिर आने के बाद भगवान केदारनाथ के मन्दिर के मुख्य कपाट भी विधि- विधान से बंद कर दिये गये। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा करने के बाद शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ को गमन किया।

इसके बाद डोली लिनचोली, भीमबली, जंगलचटटी, गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग, सीतापुर यात्रा पडा़वो पर भक्तों को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। शुक्रवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली रामपुर से रवाना होकर अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। तथा शनिवार को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। कपाट खुलने की तिथि 6 मई से कपाट बन्द होने तक केदारनाथ धाम में 15 लाख 61 हजार 882 भक्तों ने पूजा- अर्चना, जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर मन्दिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगराण, कुबेरनाथ पोस्ती, राजकुमार तिवारी, उमेश चन्द्र पोस्ती, सन्तोष त्रिवेदी, देवानन्द गैरोला, के के बिष्ट, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, मुख्य कार्यधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्यधिकारी आर सी तिवारी, खुशहाल सिंह नेगी, ओंकार शुक्ला, मीडिया डा. हरीश गौड़, स्वयम्वर, सेमवाल, यशोधर मैठाणी, मृत्युजय हिरेमठ, उमेद सिंह नेगी, मनोज शुक्ला, उमेश शुक्ला, तीर्थ पुरोहित समाज, मन्दिर के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, 11 मराठा रेजीमेंट की बैण्ड पार्टी सहित सैकड़ों श्रद्धालु व हक हकूकधारी मौजूद थे।

http://dhunt.in/EdnUa?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “नवोदय टाइम्स”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Russia Ukraine War: बढ़ते तनाव को देख अमेरिका के तेवर सख्त, कहा- रूस को हथियारों की सप्लाई बंद करे ईरान
Next post दिल्ली में कूड़े पर कोहराम, केजरीवाल के दौरे से पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर BJP का प्रदर्शन
error: Content is protected !!