मंडी सदर विधान सभा चुनाव से किसी ने नहीं लिया नामंकन वापिस। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह हुए जारी।
मंडी सदर विधान सभा चुनाव से किसी ने नहीं लिया नामंकन वापिस। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह हुए जारी। ऐसे आकलन लगाया जा रहा था की कुछ उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते है पर ऐसा कुछ हुआ नहीं। काफी राष्ट्रिय दलों द्वारा प्रयास की गया की उनके पार्टी के कार्यकर्ता अपना नाम वापिस ले । मुख्य मंत्री जय राम भी काफी प्रयस्थ रहे की बीजेपी से बागी उम्मीदवार प्रवीण शर्मा और श्यामा लाल अपना नामकान वापिस ले ।पर अब सब मैदान में डटे है।मंडी सदर से कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमे बीजेपी से अनिल शर्मा जिन्हे कमल का निशान मिला है,चंपा ठाकुर जो की कांग्रेस की उम्मीदवार है उन्हे हाथ का निशान मिला है। बीएसपी पार्टी से चेत राम को हाथी का निशान मिला है।प्रवीण शर्मा को ऑटोरिक्शा चुनाव का निशान मिला है वे आजाद उम्मीदवार मंडी सदर से चुनाव लड़ रहे है।श्याम लाल जो की आम आदमी पार्टी से लड़ रहे है उन्हे झाडू मिला है।बाकी कुछ केष्ट्रीय पार्टी है जीने बांसुरी आदि का निशान मिला है।अब मंडी सदर का चुनाव रोचक होता जा रहा है क्योंकि अब चुनावी दंगल में लड़ाई लड़ने की बारी आ गई है।सब अपना दमखम दिखाने को आतुर है।अब देखने यह है की हवा किस ओर करवट लेती है
Average Rating