धर्मशाला :- जिला स्तरीय विश्व आघात दिवस(वल्र्ड स्ट्रोक डे) मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगडा डॉ गुरदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या धर्मशाला में मनाया गया। कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य बच्चों को स्ट्रोक के बारे में जागरूक करना था जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी मैं जाने अनजाने हम सब लोग गैर सँचारी रोगों की चपेट में आ रहे हैं। इन रोगों से बचने का एक ही तरीका है कि हम जागरूक हो। उन्होंने बताया कि स्ट्रोक ऐसी स्थिति है जिसमें दिमाग में जाने वाला रक्त संचार बाधित होता है और ऑक्सीजन की सप्लाई कम या पूरी तरह बाधित हो जाती है जिसके कारण हमारे दिमाग के जोसेल है वह डैमेज होना शुरू हो जाते हैं और हम पैरालिसिस के शिकार हो जाते हैं। अतः ऐसी परिस्थिति बने ही ना इसके लिए हमें अपने रहन-सहन के ऊपर ध्यान देना चाहिए। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच ने बताया की संतुलित आहार ,व्यायाम ,नशीले पदार्थों का सेवन ना करना इन सब बातों का हम ध्यान रखें तो काफी हद तक स्ट्रोक के रिस्क को कम कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच ने गैर संचारी रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने बताया कि समय रहते बढे हुए बीपी, शुगर, कोलस्ट्रोल आदि को कंट्रोल कर ले तथा समय-समय पर डॉक्टरी जांच करवाते रहें तो काफी हद तक हम स्ट्रोक के खतरे को कम कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरुण सूद ने स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के द्वारा स्ट्रोक के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई ।विजेता प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इनाम वितरित किए गए। आखिर में बच्चों से यह आग्रह किया गया कि वह प्राप्त जानकारी को अपने पास ना रखते हुए सभी के साथ सांझा करें ताकि और लोग भी जागरूक हो ।इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका अंजलि स्कूल के प्रधानाचार्य सुमन पटियाल तथा बाकी स्टाफ भी उपलब्ध रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा🙏
Read Time:3 Minute, 18 Second
Average Rating