जेल में सत्येंद्र जैन को मिल रहा है ग्रीन सलाद! किसके आने पर बदल दी जाती है चादर और तकिये की कवर? ED ने कोर्ट को दिए CCTV फुटेज।मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ में बंद अरविंद केजरीवाल के करीबी और उनकी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल में ऐश-ओ-आराम की जिंदगी बिताने का आरोप लगा है. मामले की जांच कर रही ईडी ने कोर्ट में शिकायत की है कि जैन नियमों को अनदेखा कर जेल में आराम की जिंदगी बिता रहे हैं।
.एजेंसी ने इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज में कोर्ट को सौंपे हैं. अपनी शिकायत में ED ने कहा है कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में हेड मसाज, फुट मसाज जैसी सुविधाएं मुहैया दी जाती हैं. नियमों को अनदेखा कर उनकी पत्नी रोज मुलाकात करती हैं. इतना ही नहीं जेल सुप्ररिटेंडेंट भी हर रोज नियमों के विरुद्ध जैन से मुलाकात करते हैं ताकि सलाखों के पीछे मंत्री जी को कोई तकलीफ न हो.
ईडी ने अपनी शिकायत में सत्येंद्र जैन को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें अन्य कैदियों से अलग ग्रीन सलाद और ताजा फल खाने को दिए जाते हैं. कमरे की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. शिकायत में कहा गया है कि ऐसा पाया गया है कि नियमों के विरुद्ध कुछ अज्ञात लोग जैन से मिलने उनके सेल में जाते हैं. इतना ही नहीं कुछ अज्ञात लोग उनके कमरे की साफ सफाई करते हैं, याचिकाकर्ता के सेल में वापस आने पहले उनके तकिये और चादर नियमित बदले जाते हैं.
शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि जैन को नियमों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इस्तेमाल करने दिया जा रहा है. कुछ अज्ञात लोग भी उनसे उनकी सेल में आकर चर्चा करते हैं. आपकी जानकारी के लिए जैन को PMLA के तहत करप्शन के आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ED ने CBI की प्राथमिकी के आधार पर जैन और दो अन्य लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था. CBI ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत 2017 में आप नेता जैन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. जैन पर आरोप है कि उन्होंने उन चार कंपनियों के माध्यम से धनशोधन किया जो कथित रूप से उनसे जुड़ी हैं.
http://dhunt.in/EpsWA?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “India.com”
Average Rating