गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में 23 हजार से अधिक फ्री गैस कनेक्शन दिएः वीरेंद्र कंवर

Read Time:3 Minute, 25 Second
ऊना, 6 अगस्त 2022- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ऊना में में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले झलेड़ा, रैनसरी, कोटला खुर्द, टक्का, लोअर कोटला कलां, अप्पर कोटला कलां, अजनोली, डंगोली, नारी, चलोला, लोअर बसाल, अप्पर बसाल, नंगल सलांगडी, संझोट, धमांदरी, डठवाड़ा, बडसाला, पनोह तथा भलोला इत्यादि गांवों की 110 महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए गए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत ऊना जिला में 23 हजार से अधिक गृहिणियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से 8 हजार लाभार्थी कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हैं। जबकि प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना तथा उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने 3 लाख 25 हजार महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना ने महिला सशक्तिकरण को नया आयाम दिया है तथा रसोई को धुएं से मुक्त करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी निर्णय लिए हैं, जिससे समाज को बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हुआ है। बुढ़ापा पेंशन की आयु सीमा 60 वर्ष कर दी है, बसों में महिलाओं के लिए किराया आधा माफ किया गया है। इसके अतिरिक्त 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बिल भी पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। अब प्रदेश सरकार ने न्यूनतम बस किराए को 7 रुपए से घटाकर 5 रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी फैसलों से किसानों, कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है।
इस अवसर पर ऊना जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष तरसेम लाल व उपाध्यक्ष गुरदयाल सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा व निरीक्षक रजनी कालिया, कमल गैस एजेंसी के प्रबंधक नरेंद्र कुमार, विभिन्न गांवों से आई लाभार्थी महिलाएं तथा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इतिहास का ऐतिहासिक दस्तावेज है ऊना जनपद एक परिचय पुस्तकः डीसी
Next post पशुओं को चरम रोग से बचाने हेतू साफ-सफाई का रखें ध्यान – डाॅ सेन
error: Content is protected !!