आम आदमी की जेब को थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई इतनी गिरावट

Read Time:3 Minute, 1 Second

आम आदमी की जेब को थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई इतनी गिरावट। देशभर में लोगों के लिए राहत की खबर आई है. 1 नवंबर यानी मंगलवार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 पैसे की गिरावट की गई है. नई कीमत 1 नवंबर सुबह 6 बजे से लागू की जाएगी. बता दें कि देशभर में 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी की थी.।जिसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

बतात चलें कि सोमवार सुबह ही गिरावट का अनुमान जताया गया था. इंटरनेशनल मार्केट में लंबे समय से क्रूड ऑयल 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. ऐसे में जनता को पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही थी. शाम होते होते 40 पैसे की राहत का ऐलान कर दिया गया.

महानगरों में सोमवार को ये हैं तेल की दाम

31 अक्टूबर यानी सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिका. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. अब सभी जगहों पर 40 पैसे की गिरावट की जाएगी जोकि 1 नवंबर सुबह 6 बजे से ही लागू होंगी.

फिलहाल नोएडा में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये है.

http://dhunt.in/Evmxu?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “आज तक”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बल्ह भाजपा को एक और झटका
Next post Himachal Weather: बारिश व बर्फबारी के साथ होगी नवंबर की शुरुआत, हिमाचल में कल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
error: Content is protected !!