साईबर सैल कुल्लू द्वारा माह जुलाई 2022 में कुल 164000/-रुपये की ठगी की राशी को लौटाया लोगों को

Read Time:3 Minute, 20 Second
माह जुलाई 2022 में साईबर सैल कुल्लू में तीन अलग-अलग शिकायतों में साईबर अपराधी द्वारा आम लोगों से ठगी गई कुल 164000/-रुपये (एक लाख चौसठ हजार रुपये) की राशी को असल मालिक को वापिस करवाया । क्रमबार विवरण निम्न प्रकार से है ।
प्रथम शिकायत में शिकायतकर्ता को साईबर अपराधी ने अपने आप को बैंक का प्रतिनिधी बताते हुए फोन किया और शिकायतकर्ता से ATM Card नम्बर और OTP नम्बर की जानकारी प्राप्त कर ली । इसके बाद साईबर अपराधी ने Net Banking के जरीए शिकायतकर्ता के खाता से 50000/- रुपये की राशी को ऐंठ लिया ।
दुसरी शिकायत में साईबर अपराधी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फोन करके अपने आप को डाक्टर बतलाया व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एरिया में गर्भवति महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ शिशु सुरक्षा योजना के तहत दी जाने बाली सहायता राशी के बारे में बताया और एक स्थानीय गर्वभति महिला के साथ Conference Call के माध्यम से खाता नम्बर और OTP की जानकारी हासिल की व देखते ही देखते साईबर अपराधी ने गर्वभति महिला के खाता से 24000/- रुपये की राशि को ऐंठ लिया ।
तीसरी शिकायत में मणिकर्ण घाटी की जरी नामक जगह में एक स्थानीय नागरिक जो Gas Agency चलाता है, को साईबर अपराधी ने फोन करके बतलाया कि यह भारतीय सेना से है और मणिकर्ण में सरकारी स्कूल के पास भारतीय सेना का एक कैम्प लगना है । कैम्प में इनको गैस सिलेण्डर की जरुरत रहेगी । गैस सिलेण्डर लेने के लिए साईबर अपराधी ने शिकायतकर्ता को Advance Payment करने के लिए QR Code भेजा । इसके बाद शिकायतकर्ता को बतलाया कि आप इसे Scan करके पहले भारतीय सेना के खाता में 5 रुपये भेजें, इसके बाद आपको Advance Payment आपके खाता में आ जाएगी । शिकायत कर्ता ने साईबर अपराधी द्वारा दिए गए QR Code को Scan किया व Scan करते ही शिकायत कर्ता के खाता से 90000/- रुपये की राशी कट गई ।
उपरोक्त तीनों ही शिकायतों में शिकायत कर्ताओं ने तुरन्त साईबर सैल कुल्लू से सम्पर्क किया व साईबर सैल कुल्लू द्वारा तुरन्त UPI Get Ways का पता करके साईबर अपराधी द्वारा ठगी गई राशि को शिकायतकर्ताओं के खातों में वापिस करवाया ।
साईबर अपराध से बचने और अपने आपको साईबर की जानकारी से Update रखने के लिए फेसबुक में जाकर Kullu Police के पेज को Like करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आम जनता को जागरुक करके उनकी मेहनत की कमाई को ठगने से बचाया जा सके ।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ड्राईविंग टैस्ट 18 अगस्त को
Next post लाहौल घाटी में मौसम खराब
error: Content is protected !!