दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश कौन सा है, इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर है?

Read Time:3 Minute, 3 Second

दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश कौन सा है, इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर है?। जर्मनी में स्थित गैर-सरकारी संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) भ्रष्टाचार की व्याख्या ‘निजी लाभ के लिए सौंपी गई शक्ति का दुरुपयोग’ के तौर पर करता है.

किसी भी देश में भ्रष्टाचार के बढ़ने पर उसका विकास प्रभावित होता है. ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की 2021 की रिपोर्ट में दुनिया के 5 सबसे भ्रष्ट देशों की जानकारी दी गई है. आइए इन मुल्कों के बारे में जाना जाए. (Pexels) ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश है. इस देश को आजाद हुए अभी एक दशक ही हुआ है. लेकिन यहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर फैली गरीबी की वजह से भ्रष्टाचार पनपने लगा. (AFP) खाड़ी देश सीरिया को ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में दूसरा सबसे भ्रष्ट देश बताया है. सीरिया गृह युद्ध की चपेट में रहा है. इस वजह से यहां से लोगों को बड़ी संख्या में पलायन करना पड़ा है. (AFP)
‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ में स्थित सोमालिया दुनिया का तीसरा सबसे भ्रष्ट देश है. अफ्रीकी देश सोमालिया अक्सर सोमाली समुद्री लुटेरों की वजह से चर्चा में रहता है. सोमालिया काफी गरीब देश है. ऐसे में भ्रष्टाचार की वजह से यहां पहुंचने वाली मदद लोगों को मिल नहीं पाती है. (AFP) ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला दुनिया का चौथा सबसे भ्रष्ट देश है. इस लैटिन अमेरिकी देश में 20वीं सदी में तेल की खोज हुई. इसके साथ ही राजनीतिक भ्रष्टाचार की शुरुआत हो गई. (AFP) दुनिया में सबसे भ्रष्ट देशों की सूची में यमन पांचवें स्थान पर है. खाड़ी देश यमन 2014 से ही गृह युद्ध में फंसा हुआ है. इस वजह से यहां पर दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट पैदा हुआ है. (AFP)
ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 180 मुल्कों के डेटा को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में भारत को 80वां स्थान दिया गया है. साल 2020 में भारत को 80वां स्थान मिला थ।

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post CMR Vs SRB Match Report: 2 मिनट में 2 गोल कर कैमरून ने पलटी बाजी, मुकाबला ड्रॉ
Next post Covid Nasal Vaccine: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन, जो किसी भी वैक्सीन की बूस्टर हो सकती है
error: Content is protected !!