NETHERLANDS VS UNITED STATES : नीदरलैंड सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

Read Time:4 Minute, 0 Second

NETHERLANDS VS UNITED STATES : नीदरलैंड सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा।
दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज से प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो गए.

पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया. वहीं अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर हो गया.


नीदरलैंड सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा हैं. इससे पहले 1974 (उप विजेता), 1978 (उप विजेता ), 1994 (क्वार्टर फाइनल), 1998 (तीसरा स्थान), 2010 (उप विजेता) 2014 में तीसरा स्थान था.

नीदरलैंड के लिए डेन्जेल डम्फ्रिज ने तीसरा गोल किया
नीदरलैंड के लिए डेन्जेल डम्फ्रिज ने तीसरा गोल किया. इस गोल की बदौलत नीदरलैंड की टीम अब मैच में 3-1 से आगे हो गई है.

हाजी राइट ने किया अमेरिका के लिए पहला गोल
नीदरलैंड के खिलाफ अमेरिका ने 76वें मिनट में मैच में वापसी की. नीदरलैंड के खिलाफ अमेरिका के लिए मैच का पहला गोल हाजी राइट ने किया. उन्होंने क्रिश्चियन पुलिसिच के शानदार पास पर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया.

हाफ टाइम तक नीदरलैंड 2-0 से आगे
नीदरलैंड ने हाफ टाइम से ठीक पहले अपनी बढ़त को दोगुनी कर ली. उसके लिए डेली ब्लिंड ने इंजरी टाइम (45+1वें) मिनट में गोल किया. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका तीसरा गोल है.


नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने मेम्फिस डिपाय
आज अमेरिका के खिलाफ 10वें मिनट में गोल कर मेम्फिस डिपाय ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. डिपाय नीदरलैंड के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उनके 85 मैचों में 43 गोल हो गए हैं. वहीं नीदरलैंड के रॉबिन वान पर्सी 50 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं. यह डिपाय का पिछले 24 मुकाबलों में 22वां गोल है.


मेम्फिस डिपाय ने अमेरिका के खिलाफ नीदरलैंड को दिलाई बढ़त
अमरीका के खिलाफ नीदरलैंड ने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. उसने 10वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली. नीदरलैंड के लिए मेम्फिस डिपाय ने पहला गोल किया. बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले डिपाय ने डेनजेल डम्फ्रीज के पास पर शानदार गोल किया.


दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
नीदरलैंड: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर) ज्यूरियन टिम्बर, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, फ्रैंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, डेवी क्लासेन, कोडी गैक्पो, मेम्फिस डिपाय.


अमेरिका: मैट टर्नर (गोलकीपर), सर्जिनो डेस्ट, वॉकर जिम्मरमैन, टिम रीम, एंटोनी रॉबिन्सन, टायलर एडम्स, वेस्टन मैककेनी, यूनुस मुसाह, टिम वेह, जीसस फरेरा, क्रिश्चियन पुलिसिच.

Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Weather Update Himachal: हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, प्रदेश में 7 दिसंबर तक मौसम रहेगा साफ
Next post Indian Navy Day 2022: आज है भारतीय नौसेना दिवस, नौसेना प्रमुख सहित इन लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!