सतपाल सत्ती ने फतेवाल में किया 18 लाख से निर्मित रास्ते का लोकार्पण

Read Time:3 Minute, 5 Second


ऊना, 21 अगस्तः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत देर सांय ऊना विस क्षेत्र के तहत फतेवाल में 18 लाख रुपए की लागत से बने रास्ते का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार का लक्ष्य प्रत्येक घर को पक्के रास्ते के साथ जोड़ना है और सरकार निरंतर इसी दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही 9.49 लाख रुपए से फतेवाल पुल से लिंक रोड बनाया गया है। साथ ही 14.50 लाख रुपए की लागत से बनगढ़ पंचायत को लबाणा बस्ती से जोड़ने तथा 11.94 लाख से माढू राम के घर तक लिंक रोड बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि 6 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च विद्यालय फतेवाल के साथ दीवार बनाने तथा 2.13 लाख रुपए से कुलदीप सिंह के घर तक पेवमेंट लगाने का कार्य पूर्ण किया गया है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नाबार्ड की मदद से 3.45 करोड़ व्यय कर बनगढ़ नंगड़ा घलौर चौक वाया मोरबढ़ रोड के सुधारीकरण का कार्य जारी है, जिसे बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फतेवाल में 71.48 लाख रुपए से बनगढ़-फतेवाल सड़क की टारिंग की गई है। जबकि 2.43 करोड़ की लागत से आईआरबी बनगढ़ के क्वार्टर बनाए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में 42.71 लाख रुपए से दो नए क्लास रूम तैयार किए गए हैं, जिससे बच्चों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि 8.55 करोड़ से संतोषगढ़ आईटीआई, 1.77 करोड़ से बसदेहड़ा में खेल मैदान तथा 4.34 करोड़ रुपए से बसदेहड़ा में 30 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान बनगढ़ सतीश कुमार, उप प्रधान बनगढ़ सुनील कुमार, पूर्व प्रधान भटोली सतीश कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार, अरुण कुमार, राकेश, जगीरी लाल, बिशन दास, तेलू राम लंबरदार, रामरत्न, अमरनाथ, धर्म सिंह, जगन्नाथ तथा एसडीओ पीडब्ल्यूडी अरविंद चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्राकृतिक कहर से ज्यादा जयराम सरकार की अराजकता ने हिमाचल को तबाह कर दिया-हिमाचल कोंग्रेस
Next post पूर्व छात्र भवन
error: Content is protected !!