धमरोल में किया जनसमस्याओं का समाधान, एसडीएम ने की शिविर की अध्यक्षता
भोरंज 23 दिसंबर। सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को धमरोल के अंबेदकर भवन में जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम स्वाति डोगरा ने की। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत धमरोल, अमरोह, भुक्कड़, कक्कड़, गरसाहड़, हनोह, पपलाह, बडैहर, जाहू और मुंडखर के निवासियों की समस्याओं की सुनवाई की गई।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि आम लोगांे की समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए भोरंज उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 19 दिसंबर से 24 दिसंबर जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में अधिकांश जनशिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
इससे पहले स्थानीय पंचायत प्रधान ने एसडीएम का स्वागत किया तथा शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान बीडीओ मयंक शर्मा ने लोगों को मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों ने प्रदर्शनी भी लगाई। शिविर में बीएमओ डॉ. ललित कालिया, अन्य विभागांे के अधिकारी तथा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
उधर, भोरंज उपमंडल के ही गांव टिक्कर बुहला में में जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत अम्मण, कैहरवीं, ढनवान और कंजयाण के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई।
Average Rating