दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1,49,507 करोड़ रुपये
दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1,49,507 करोड़ रुपये। माल एवं सेवाकर कर (जीएसटी) का दिसंबर 2022 में सकल राजस्व संग्रह 1,49,507 करोड़ रुपये रहा है जो दिसंबर 2021 के जीसटी राजस्व 1,29,780 करोड़ रुपये की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
यह लगातार 10 वां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
वित्त मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 26,711 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 33,357 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 78,434 करोड़ रुपये जिसमें आयात पर संग्रिहत 40263 करोड़ रुपये का कर भी शामिल है। उपकर 11,005 करोड़ रुपये रहा है जिसमें आयातित वस्तुओं संग्रहित कर 850 करोड़ रुप शामिल है।
मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 36,669 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 31,094 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। दिसंबर 2022 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल जीएसटी राजस्व क्रमश: सीजीएसटी 63,380 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 64451 करोड़ रुपये रहा।
Source : “नवयुग संदेश”
Average Rating