2022 में हिमाचल ने 4052 करोड़ का GST जुटाया, पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की बढ़ोतरी

Read Time:3 Minute, 9 Second

2022 में हिमाचल ने 4052 करोड़ का GST जुटाया, पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की बढ़ोतरी। हिमाचल के सरकार की कमाई में इजाफा हुआ है. 2022 में हिमाचल ने 4052 करोड़ का GST जुटाया है, जो पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है. ऐसे में जीएसटी संग्रहण में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई (GST Collection in Himachal) है।

शिमला: हिमाचल ने इस साल अब तक 4052 करोड़ का जीएसटी जुटाया है, यह पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है. कर एवं आबकारी विभाग ने दिसंबर में ही 341 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रहण दर्ज किया (GST Collection in Himachal in 2022) है. जीएसटी में यह वृद्धि कर एवं आबकारी विभाग द्वारा उठाए गए कदमों से हुई है. हिमाचल में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के द्वारा दिसंबर में 341 करोड़ रुपये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण किया गया (GST Collection in Himachal increased) है.

इसके साथ ही वर्तमान वित्त वर्ष में दिसंबर 2022 तक 4,052 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रहण किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3,172 करोड़ रुपये की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है. जीएसटी बढ़ोतरी के लिए आबकारी विभाग ने उठाए कदम. कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की माने तो यह वृद्धि करदाताओं में कर अदायगी संबंधी अनुपालना में सुधार तथा विभाग द्वारा किए गए विभिन्न प्रशासनिक एवं नीतिगत प्रयासों और प्रवर्तन प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संभव हो पाई है.

विभाग रिटर्न फाइलिंग में निरंतर सुधार, रिटर्न की तीव्र छंटनी, जीएसटी ऑडिट को समय पर पूरा करना और मजबूत प्रवर्तन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है. विभाग ने वर्तमान वित्त वर्ष में अपने रोड चेकिंग अभियान में 10 लाख ई-वे बिल सत्यापित किए हैं. अधिकारियों के मुताबिक विभाग स्वैच्छिक अनुपालन में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और टैक्स हाट कार्यक्रम के तहत समयबद्ध रूप से हितधारकों के मुद्दों का निवारण किया जा रहा है. विभाग टैक्स अधिकारियों के ज्ञान में वृद्धि और क्षमता निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है. पिछले गत नौ माह के दौरान 450 कर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.

Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Recession: मंदी को लेकर IMF की चेतावनी, एक- तिहाई दुनिया पर बरपेगा कहर
Next post 27 नदियां और 2 देशों का सफर होगा अब पूरा , काशी से चलेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज
error: Content is protected !!