मंडी विद्युत विभाग की नोटिस दिया लोगो कि 10 तक बिल भरो, नहीं तो कटेगी बिजली

Read Time:3 Minute, 19 Second

10 तक बिल भरो, नहीं तो कटेगी बिजली।हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल नंबर-एक मंडी के तहत कुछ उपभोक्ताओं के बिजली के बिल पैंडिंग चल रहे हैं।

जिसके चलते विद्युत विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। अगर समय पर उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवाते है, तो बिना किसी पत्राचार करे बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल नंबर एक मंडी के तहत आने वाले क्षेत्र लोअर व अप्पर समखेतर, सैण मोहल्ला, मट, सेरी बाजार, चौहटा बाजार, महाजन बाजार, इंदिरा मार्केट, थनेहड़ा मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस रोड़, जेल रोड़, त्याबंडा, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, अप्पर व लोअर मंगवाई, पुल घराट, पड्डल बस स्टैंड आदि के सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि वे अपने जनवरी महीने के लंबित बिजली बिलों का भुगतान 10 जनवरी तक कर दें, अन्यथा उसके बाद बिजली के कनेक्शन मीटर बिना किसी अतिरिक्त पत्राचार सूचना के काट दिए जाएगें। इसके चलते विभाग ने कड़ा निर्देश दिए है कि उपभोक्ताओं की लापरवाही कतई भी सहन नहीं की जाएगी।

इस बारे में सहायक अभियंता ई. उत्तम चंद का कहना है कि विद्युत उपमंडल मंडी एक के तहत कुछ उपभोक्ता समय पर बिजली के बिल की भुगतान नहीं कर रहे हैं। विभाग द्वारा कई बार उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है। लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं की तरफ से रिस्पांस कम मिल रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा लगातार लापरवाही बरतने पर अब विभाग के कड़ा संज्ञान लिया है। उपभोक्ता निर्धारित तिथि 10 जनवरी तक बिजली का बिल जमा करवा दें, अन्यथा बोर्ड द्वारा विभागीय कार्रवाई अमल में लाएगा। (एचडीएम)

क्या कहते हैं सहायक अभियंता इंजीनियर उत्तम चंद
मंडी में अभी तक कई उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान लंङ्क्षबत है। इस बात को लेकर विद्युत बोर्ड अब सक्रिय हो गया है। इस बारे में सहायक अभियंता ई. उत्तम चंद का कहना है कि विद्युत उपमंडल मंडी एक के तहत कुछ उपभोक्ता समय पर बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्हें कई बार उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं की तरफ से रिस्पांस कम मिल रहा है। ऐेसे में कार्रवाई की जा रही है।

Source : “Divya Himachal”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमेरिका में मौत की सजा पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला होंगी Amber McLaughlin, आज दिया जाएगा इंजेक्शन
Next post सादर निमंत्रण
error: Content is protected !!