Dharamshala: CM सुक्खू की रैली में ड्यूटी कर रहे एसपी छाजू राम राणा की दिल का दौरा पड़ने से मौत
CM सुक्खू की रैली में ड्यूटी कर रहे एसपी छाजू राम राणा की दिल का दौरा पड़ने से मौत ।खबर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले से है। यहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी छाजू राम राणा सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात थे।
इस दौरान आईपीएस छाजू राम राणा का दिल का दौरा पड़ा गया। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जन आभार रैली आयोजित की गई थी। यह रैली हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित जोरावर स्टेडियम में आयोजित थी। जन आभार रैली में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर छाजू राम राणा सेक्शन इंचार्ज थे। इस दौरान आईपीएस छाजू राम राणा का दिल का दौरा पड़ा गया। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर सीएम सुक्खू ने शोक जताया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी छाजू राम राणा रूप से मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं, उनके दो बच्चे हैं। वर्तमान में आईपीएस छाजू राम राणा जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे। उनके निधन पर इलाके के लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर शोक जताया गया है।
बिलासपुर में थे एसपी
इससे पहले, एसआर राणा बिलासपुर जिले में एसपी थे। बिलासपुर से पहले उनकी तैनाती किन्नौर में भी रही थी। कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान वह किन्नौर में तैनात थे। कांगड़ा के सीएम सुदर्शन सिंह ने उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हर्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई है।
Source : “OneIndia”
Average Rating