हिमाचल: MBBS दाखिले में फर्जीवाड़ा, फर्जी दस्तावेज से ली एडमिशन, छात्र गिरफ्तार

Read Time:3 Minute, 42 Second

हिमाचल: MBBS दाखिले में फर्जीवाड़ा, फर्जी दस्तावेज से ली एडमिशन, छात्र गिरफ्तार ।हिमाचल में जेओए आईटी पेपर लीक मामले के बाद अब एमबीबीएस के दाखिले में फर्जीवाड़ा (MBBS Admission Fraud) सामने आया है।

एक छात्र ने एनईईटी (NEET) के रिजल्ट में टेंपरिंग (Tempering) की और काउंसिलिंग में बैठ गया। यही नहीं उसकी आईजीएमसी में एडमिशन भी हो गई। हालांकि मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी द्वारा जब छात्रों के दस्तावेजों को चेक किया गया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। देर रात इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और फिर छात्र को गिरफ्तार किया गया।आरोपी की पहचान कार्तिक शर्मा के रूप में हुई है और वह घुमारवीं का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि एमबीबीएस के इस छात्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के परिणाम से छेड़छाड़ कर खुद ही फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Certificate) तैयार कर लिया। इसी फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर वह अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक (Atal Medical University Nerchowk) में 12 से 16 अक्टूबर 2022 को हुई काउंसलिंग में शामिल हुआ। और झूठे दस्तावेज के आधार पर उसे आईजीएमसी शिमला में एडमिशन भी मिल गया। बताया जा रहा है कि छात्र मेडिकल कॉलेज में नियमित कक्षाएं भी लगा रहा था। ये छात्र बिलासपुर जिला के घुमारवीं का रहने वाला है। इसने जिस नाम के सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ की वह एक छात्रा का था। आरोपी छात्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर घोषित रिजल्ट से किसी अन्य लड़की का सर्टिफिकेट डाउनलोड किया और उसमें टेंपरिंग करके अपने लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसी के आधार पर उसने एमबीबीएस में दाखिला ले लिया। बाद में जब स्वास्थ्य महानिदेशालय की मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने रिकॉर्ड (Record) चेक किया तो ये एक एडमिशन फर्जी पाई गई।

मामला सामने आने के बाद मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने इसकी सूचना शिमला में मेडिकल कॉलेज को दी। जिसके बाद आईजीएमसी (IGMC) ने भी अपने स्तर पर इसकी जांच की और इस छात्र का रिकॉर्ड चेक किया। डिफॉल्टर पाए जाने पर इस छात्र को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उसके खिलाफ लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में भी शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई गई।जिसके बाद छात्र को गिरफ्तार किया गया।

वहीं इस मामले में शिमला की एसपी मोनिका भटूंगरू ने कहा कि पुलिस को इस बाबत शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि टेंपिरंग के इस मामले की अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इसमें एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी।

Source : “Himachal Abhi Abhi”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Heart Issues in Winter: 40 की उम्र पार कर चुके हैं, तो रखना होगा इन बातों का ख्याल, सर्दी में रुक सकती है दिल की धड़कन!
Next post बिना अर्थ जाने मंत्रोच्चार करना कितना लाभकारी
error: Content is protected !!