हिमाचल में बिजली बिल पेंडेंसी वसूली अभियान, तीन जिलों में करीब 65 करोड़ के बिल पेंडिंग

Read Time:4 Minute, 15 Second

हिमाचल में बिजली बिल पेंडेंसी वसूली अभियान, तीन जिलों में करीब 65 करोड़ के बिल पेंडिंग । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने तीन जिलों कांगड़ा, चंबा व ऊना में लंबित पड़े बिलों की वसूली करने के लिए एक मुहिम शुरू की है. ऐसे में बोर्ड ने 10 करोड़ के करीब पेंडिंग बिलों की वसूली का लक्ष्य रखा है।

(Bill pendency recovery campaign in Himachal)

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (ऑपरेशन) नॉर्थ के चीफ इंजीनियर अजय गौतम.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने विद्युत उपभोक्ताओं के बिल की पेंडेंसी अधिक होने के चलते इसकी वसूली के लिए मुहिम शुरू की है. बोर्ड को इस मुहिम में सफलता भी मिल रही है. इसी माह बोर्ड की ओर से 11 हजार के करीब टेंपरेरी डिस्कनेक्शन ऑर्डर यानी टीडीसीओ कर चुका है, जिसकी एवज में बोर्ड ने 10 करोड़ के करीब के पेंडिंग बिलों की वसूली का लक्ष्य तय किया है. (Bill pendency recovery campaign in Himachal)

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (ऑपरेशन) नॉर्थ चीफ इंजीनियर ऑफिस धर्मशाला के अंतर्गत विद्युत बोर्ड की तीन जिलों कांगड़ा, चंबा व ऊना में करीब 75 करोड़ रुपये की बिल पेंडेंसी थी, जिस पर बोर्ड ने बिल वसूली की मुहिम शुरू की. जिसके चलते अब हर माह पेंडेंसी कम हो रही है. पिछले माह भी बोर्ड की ओर से तीन जिलों में 33 हजार टीडीएस किए गए थे, जिसके चलते लंबित बिलों के रूप में 11 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी.

गौरतलब है कि जिला कांगड़ा, चंबा व ऊना में विद्युत बोर्ड के 9 लाख उपभोक्ता हैं, जिनसे 65 करोड़ रुपये विद्युत बिल लिए जाने हैं. जिस तरह से बोर्ड ने बिल वसूली के लिए मुहिम शुरू की है, उससे बोर्ड को उम्मीद है कि लंबित बिलों का भुगतान जल्द हो जाएगा. इसी के साथ बोर्ड अधिकारियों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं से लगातार बिल भुगतान की अपील की जा रही है, जिनके बिल लंबे समय से पेंडिंग हैं.

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (ऑपरेशन) नॉर्थ के चीफ इंजीनियर अजय गौतम की मानें तो बोर्ड की सेहत अच्छी होगी तो अच्छी सेवाएं उपभोक्ताओं को मिलेंगी, लेकिन यदि बिल की वसूली ही नहीं होगी तो सेहत कैसे अच्छी हो सकती है. लंबित बिल वसूलने के लिए बोर्ड की ओर से मुहिम शुरू की गई है. पिछले माह बोर्ड ने कांगड़ा, चंबा व ऊना में 33 हजार टीडीसीओ किए थे, जिसके चलते लंबित बिलों के रूप में 11 करोड़ रुपये की वसूली हुई है.

इस बार भी 11 हजार के करीब टीडीसीओ कर दिए हैं कुछ और भी हो रहे हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि शेष फंसा हुआ भुगतान भी हो जाएगा. तीन जिलों में 9 लाख उपभोक्ता हैं. 65 करोड़ के करीब बिल के रूप में उपभोक्ताओं से लेना है. इस माह भी बोर्ड ने 10 करोड़ रुपये के करीब वसूली का टारगेट निर्धारित किया है।

Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Himachal Weather: बर्फबारी का दौर थमा, 4 दिन साफ रहेगा मौसम, 18 जनवरी से फिर बर्फबारी की संभावना
Next post Himachal News: खनन नहीं रोकने वाले अफसर नपेंगे, माइनिंग लीज की 100 फीसदी रॉयल्टी लेगी अब सरकार
error: Content is protected !!