Read Time:3 Minute, 37 Second
चंबा, 27 जनवरी
महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश द्वारा संचलित वो दिन योजना के अंतर्गत आज चम्बा मिलेनियम बीएड कॉलेज सरु में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता और मासिक धर्म से संबधित गलत धारणाओं का खंडन करते हुऐ नाटक का आयोजन भी किया गया इन्ह प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, राघव द्वित्य और.चांदनी तीसरे स्थान पर रही तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में ममता कुमारी प्रथम, नेहा शर्मा द्वित्य और कार्तिक शर्मा
तृत्य स्थान मे रही । नाटक में सभी प्रतिभागियों ने मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं की जानकारी प्रदान की।
शिविर में सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित किये गए l इस कार्यक्रम में आयुष विभाग से बंदना ठाकुर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड उपस्थित छात्राओं को अनीमिया और जीवन के सुनहरे प्रथम 1000 दिनों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी तथा स्वास्थ्य विभाग से मनीषा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चीहमा ने संतुलित अहार, अनीमिया और स्वछता के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा राज्य प्रभारी सूर्योदय फाउंडेशन से राकेश शर्मा के विशेष सहयोग से महिला मित्र रुपानी पठानिया ने सेनिटेरी पैड के प्रयोग और सावधानी से संबधित सम्पूर्ण जानकारियां प्रदान की ।
छात्राओं को निशुल्क पैड भी वितरित किये गए ।अमर सिंह वर्मा अधीक्षक श्रेणी -1 ने बताया कि वो दिन योजना के अंतर्गत समस्त परियोजना स्तर पर समस्त सशक्त महिला केंद्रों के माध्यम से इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । महिलाओ को मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं के बारे जागरूक किया जा रहा है l जिला स्तर से भी स्कूलों और कॉलेज में इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है l इस कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से विपिन कुमार कश्यप और उनके सहयोगी कर्मचारी ने विशेष सहयोग दिया अनीमिया के बारे में जानकारी दी । अधीक्षक ग्रेड अमर सिंह वर्मा के साथ जिला समन्वयक पोषण अभियान, शिवानी सूद महिला कल्याण अधिकारी और ज्योति जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र, मनोहर नाथ जिला समन्वयक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संजय कुमार खण्ड समन्वयक मैहला आदि मौजूद रहें l
Average Rating