अमूल के बाद अब वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम, हर लीटर पर इतने रुपये की बढ़ोतरी

Read Time:2 Minute, 45 Second

अमूल के बाद अब वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम, हर लीटर पर इतने रुपये की बढ़ोतरी। अमूल के बाद हरियाणा और पंजाब के पॉपुलर ब्रांड वेरका ने भी अब दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. वेरका ने ऐलान किया है कि अब फुल क्रीम दूध जो कि अभी तक 60 रुपये का एक लीटर मिल रहा था, वह अब 66 रुपये का मिलेगा.

मतलब कंपनी की ओर से एक लीटर दूध पर 6 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.

इसके साथ ही नॉर्मल दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है. लिहाजा वेरका ने नॉर्मल दूध पर तीन रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं. इसके साथ ही वेरका का आधा किलो दूध पर एक रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि एक किलो के पैकेट पर तीन रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. वेरका ने दूध की कीमतों में इजाफे का ऐलान करते हुए कहा है 4 फरवरी सुबह से बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिलेगा.

अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी का कहना है कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

इससे पहले अमूल गोल्ड (Amul Gold) एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है. अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हो गया है. आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा.

बात मदर डेयरी की करें तो कंपनी ने हाल ही में दूध के दाम दो रुपये तक बढ़ाए थे. मदर डेयरी ने कहा था कि गाय के दूध और टोकन वाले दूध कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. मदर डेयरी ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करता है.

By आज तक via Dailyhunt

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एयर फोर्स को मिलने जा रहे नए परिवहन विमान, ‘मेक इन इंडिया’ पहल की बड़ी सफलता, दुर्गम इलाकों में रसद सप्लाई बढ़ाने में होंगे कारगर
Next post HP Politics: जयराम ठाकुर बोले- कर्मचारी भी ठगा हुआ कर रहे महसूस, ओपीएस को लेकर नहीं हुई अधिसूचना
error: Content is protected !!