शिमला का ऐतिहासिक टाउन हॉल बनेगा नगर निगम का कमाऊ पूत
ऐतिहासिक टाउन हॉल बनेगा नगर निगम का कमाऊ पूत। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की शान कहा जाने वाला ऐतिहासिक टाउन हॉल भवन अब नगर निगम शिमला के लिए कमाऊ पूत की भूमिका भी निभाएगा।
इसी के साथ शिमला की इस सबसे खूबसूरत इमारत की रिवायत भी बदलने जा रही है और अब इसका व्यावसायिक प्रयोग होगा।
शिमला के ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल में हाई एंड कैफे खुलने जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली की एक कंपनी के साथ नगर निगम शिमला ने समझौता कर लिया है और कंपनी इसके लिए हर महीने नगर निगम को 13 लाख किराए के रूप में देगी। इसको लेकर दिल्ली में कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया है। ये कैफे टाउन हॉल की धरातल मंजिल पर खोला जाएगा। कैफे आगामी तीन महीने के भीतर काम करना आरम्भ कर देगा।
नगर निगम ने ये कदम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा नगर निगम को आय बढ़ाने के निर्देश के बाद उठाया है ताकि निगम के लिए आये के साधन जुटाए जा सके।हालांकि कैफे खोलने के फैसले पर कम्युनिस्ट पार्टी समेत दूसरे राजनीतिक दल विरोध जता रहे हैं, लेकिन नगर निगम फिलहाल अपने इरादे पर कायम है।
शिमला के मॉल रोड पर टाउन हाल भवन 114 साल पुराना है। इस भवन का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था और टाउन हॉल भवन का जीर्णोद्धार एशिया विकास बैंक के सहयोग से किया गया है जिस पर लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत आई है।
By दैनिक ट्रिब्यून
Average Rating