बिलासपुर-14 फरवरी 2023-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला द्वारा विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों एवं गीतों के माध्यम से आज दूसरे दिन झण्डुता चुनाव क्षेत्र के तहत ग्रांम पंचायत जड्डु व ग्रांम पंचायत मलरांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी।
कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने प्रदेश की बागडोर संभालते ही 101 करोड़ रूपये की धन राशि से मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष स्थापित किया। सुख-आश्रय कोष के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद बच्चों व निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़े बड़े शिक्षण संस्थान जैसे आईआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, पोलिटैक्टिनक, नर्सिंग एवं डिग्री काॅलेजों में प्रवेश पाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक खर्च वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें जेब खर्च के रूप् में 4 हजार रूपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धाश्रमों, बाल संरक्षण संस्थानों, नारी सेवा सदन, शक्ति सदन और विशेष गृहों में रहने वालों के लिए फेस्टिवल ग्रांट भी आरंभ की है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि फेस्टिवल ग्रांट यानि त्यौहार अनुदान के माध्यम से लोहड़ी, मकर सक्रांति, होली सहित अन्य त्यौहार मनाने के लिए प्रति व्यक्ति 500 रूपये प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा ताकि सभी लोग त्यौहारों को सम्मानपूर्वक धूम-धाम से मना सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मंत्रीमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करके राज्य के 1.36 लाख एनपीएस कर्मचारियों को लाभान्वित किया है।
इस अवसर पर जड्डु पंचायत के कुल्ज्यार वार्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को सरकार की योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्याः में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Read Time:3 Minute, 11 Second
Average Rating