इनपुट डीलरों का 1 वर्षीय डिप्लोमा का शुभारंभ

Read Time:2 Minute, 41 Second

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज हैदराबाद के सहयोग से समेति मशोबरा शिमला के माध्यम से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जिला कांगड़ा स्थित पालमपुर द्वारा यह पाठ्यक्रम चलाया जाएगा। आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को जिला पालमपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉo राजेश सूद ,निदेशक समेति (SAMETI) द्वारा किया गया  ।  यह पाठ्यक्रम एक बर्ष के लिए  हर रविवार  को चलेगा, जिसमें 40 कक्षाए  व 8 भ्रमण कार्यक्रम होंगे  । मैनेज हैदराबाद ने 2003 में यह कार्यक्रम इनपुट डीलरों की क्षमता विकास के लिए शुरू किया था ।

डॉo राजेश सूद ने  डिप्लोमा प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वह लग्न तथा रुचि से कार्यक्रम को सफल बनाए  तथा वैज्ञानिको द्वारा दी जाने वाली जानकारी को ग्रहण कर , अपनी आदान विक्रय दुकान  में आने वाले किसानों से भी साझा करें, ताकि हम प्रदेश की जलवायु का संरक्षण व उत्पादों की गुणवता को सुनिश्चित कर पायें । उन्होंने आगे कहा इनपुट डीलर अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री किसानों को दें ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो व किसान अपनी आय को दोगना कर सकें ।

परियोजना निदेशक आत्मा जिला कांगड़ा डॉ शशि पाल अत्री ने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे आपस में मेलजोल बढ़ा कर विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं की भी चर्चा करें,  उन्होंने आगे कहा कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि कांगड़ा जिला के 12 विकास खण्डों से 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।

डॉo बी .एल. कपूर DAESI Facilitator ने इस पाठ्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी । डॉo  दिनेश राणा  उप परियोजना निदेशक आत्मा ने मंच का संचालन किया । इस कार्यक्रम में समेति से आए प्रशिक्षण अधिकारी डाo पुनीत डोगरा,  डाo जरनैल सिंह तथा आत्मा कांगड़ा से  रोहित संगराय,  की उपस्थिति रही ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post NIT Recruitment: एनआईटी हमीरपुर में भरे जाएंगे 111 पद, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
Next post प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे की मात्रा का करें आकलन ताकि हो सके सही निष्पादन – उपायुक्त
error: Content is protected !!