खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की खुली धमकी, ‘शाह का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा होगा’

Read Time:2 Minute, 55 Second

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की खुली धमकी, ‘शाह का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा होगा’। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने गुरुवार को अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला बोला। अमृतपाल अपने साथी को ले जाने पर अड़ा है। इस बीच उसका एक बयान भी सामने आया है।

उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी भी दी है। अमृतपाल ने कहा है कि शाह का हाल भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा। 1984 में इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर हमारी कड़ी नजर है।

धमकी के बीच शाह आएंगे अमृतसर
अमृतपाल की धमकी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मार्च में अमृतसर से ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी ने अमृतसर में दी। रूपाणी ने कहा कि मार्च में केंद्रीय गृह मंत्री पंजाब आ रहे हैं। युवाओं को नशे से बचाने और उन्हें जागरुक करने के लिए यह यात्रा राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में पड़ने वाले शहरों व गांवों से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है।

पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तहस-नहस: कैप्टन
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अजनाला थाने पर हमले की घटना पर गहरी चिंता जताई। हालांकि कैप्टन ने थाने का घेराव करने वालों से निपटने में पुलिस की ओर से बरते गए संयम की सराहना भी की। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह तहस-नहस हो गई है। यह घटना प्रदेश और देश के लिए सुरक्षा संबंधी गंभीर मुद्दा है। उन्होंने इस घटना के बारे में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए चेतावनी दी कि इन घटनाओं में एक खास प्रयोजन है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। कैप्टन ने इस स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की योग्यता पर भी सवाल उठाए।

अमर उजाला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांगड़ा एयरपोर्ट के सर्वे को मंजूरी; दोनों चरणों का भूमि अधिग्रहण एक साथ करने की तैयारी
Next post यूक्रेन में आ सकती है बड़ी तबाही, रूस तैनात करेगा अपना सबसे खतरनाक ‘शैतान’, पुतिन ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन
error: Content is protected !!