कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से: 500 रसोइये 15 हजार अतिथियों को परोसेंगे भोजन, जानिए पांच प्वाइंटस में क्या हैं तैयारियां

Read Time:5 Minute, 51 Second

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से: 500 रसोइये 15 हजार अतिथियों को परोसेंगे भोजन, जानिए पांच प्वाइंटस में क्या हैं। तैयारियां कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार (24 फरवरी) से शुरू हो रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को रायपुर पहुंचे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता अधिवेशन में भाग लेंगे। प्रियंका गांधी भी 25 फरवरी को रायपुर पहुंचेंगी।

टेंट सिटी बनकर तैयार, अतिथियों का इंतजार

अधिवेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। रायपुर में राज्योत्सव स्थल और इसके आस-पास 15 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में डोम तैयार किए गए हैं। सभी डोम एयर कंडीशनर यानि वातानुकूलित हैं। टेंट सिटी बन चुकी है। छह अलग अलग डोम बने हुए हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन का डोम में लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। दिल्ली की एक कैटरिंग कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है। सभी वीआईपी राष्ट्रीय अधिवेशन के डोम में रहेंगे। थीम बेस्ड एक बड़ा मंच बनाया गया है। बताया जा रहा है कि अधिवेशन में 15 हजार सदस्य भाग ले सकते हैं।



15 हजार लोगों को भोजन परोसेगी 500 रसोइयों की टीम

अधिवेशन में पधारे लोगों के भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी छह अलग-अलग फर्मों को दी गयी है। यह अधिवेशन तीन दिन तक चलेगा। हजारो लोग अधिवेशन में पधारेंगे। उनके भोजन की व्यवस्था के लिए भी लगभग 500 रसोइयों की टीम लगाई गयी है, जो दिल्ली, केरल और कोलकाता से आए हैं। लगभग 15 हजार लोगों का खाना पकाया जाएगा। विशिष्ट श्रेणी के नेताओं को कांटिनेंटल फूड के साथ छत्तीसगढी पकवान भी थाली में परोसे जाएंगे।

अधिवेशन में आए लोगों को 400 अलग-अलग स्थानों पर ठहराया गया

अधिवेशन में आए लोगों को 400 अलग-अलग स्थानों पर ठहराया गया है। राजधानी रायपुर स्थित होटलों के करीब 2600 कमरों में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था है। रायपुर के अलावा नवा रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में भी लोगों को ठहराया गया है। इसके अलावा राजधानी के फ्लैट-रिसोर्ट, मैरिज पैलेस और बिल्डरों के मकानों में भी अतिथियों के रहने की व्यवस्था की गयी है। बताया जा रहा है कि ऐसे 1500 धर्मशालाओं व फार्म हाउस के अलावा अलग अलग शहरों में करीब 150 होटल बुक किए गए हैं। हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट व अन्य स्थानों पर भी अतिथियों के लिए रहने की व्यवस्था की गयी है।

15 हजार कमरें, 1500 से ज्यादा गाड़ियां रिजर्व

राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए अलग अलग समितियां बनी हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता मेफेयर रिसार्ट में ठहरेंगे। आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगातार समितियों की बैठकें भी चल रही हैं। रिसार्ट को सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परोसे जाने वाले व्यंजनों की सूची दी गयी है। अतिथियों के ठहरने के लिए 12 हजार कमरों और 1500 से ज्यादा गाड़ियों को आरक्षित किया गया हैं। हवाई उड़ानों की भी व्यवस्था है।

30 चार्टर्ड विमान आएंगे, बुलेटप्रूफ कार, लग्जरी बसें व दो हेलीकाप्‍टर भी

राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी स्पेशल फ्लाइट से राजधानी पहुंच रहे हैं। माना एयरपोर्ट पर 30 चार्टर्ड विमान आएंगे और यहीं से उड़ान भरेंगे। विशेष विमान इसलिए इस बीच निजी विमानों को इस एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी गयी है।

अधिवेशन के लिए दिल्ली से बुलेट प्रुफ कार मंगायी गयी है, जो सड़क र्मा से आ रही हैं। अतिथियों के परिवहन की व्यवस्था के लिए 300 लग्जरी बसें भी रहेंगी। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिए लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था है।

अधिवेशन के आयोजन स्थल पर दो हेलीकाप्टर के साथ चार एंबुलेंस की भी तैनाती की गयी है। माना एयरपोर्ट पर अतिथियों के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता रहेंगे। 5000 से अधिक गमलों का इस्तेमाल राष्ट्रीय अधिवेशन को ग्रीन फील्ड बनाने के लिए किया गया है।

By Asianet news

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post होली पर दाल पीसने का झंझट छोड़ फटाफट बनाएं सूजी के दही भल्ले, सब पूछने लगेंगे रेसिपी
Next post HPBOSE: 10 जून को डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, 18 से टेट लेगा स्कूल शिक्षा बोर्ड, यहां देखें पूरा शेड्यूल
error: Content is protected !!