सुनील भारती मित्तल बदलेंगे Paytm के दिन ? हो सकता है Airtel के साथ मर्जर ।5जी टेक्नोलॉजी में तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रही टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) के मालिक और उद्योगपति सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) को अब पेटीएम (Paytm) में हिस्सेदारी चाहिए.
खबर है कि वह पेटीएम के पेमेंट्स बैंक बिजनेस में अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक का विलय कर कंपनी में स्टेक चाहते हैं.
इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुनील भारती मित्तल ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मिलाने के लिए शेयर डील करने का मन बनाया है. इतना ही नहीं वह अन्य शेयर होल्डर्स से भी पेटीएम के शेयर खरीदने के इच्छुक हैं.
क्या हो पाएगा दोनों के बीच सौदा ?
दोनों कंपनियों के बीच शुरुआती स्तर पर बातचीत शुरू हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि संभवतया ये सौदा हो नहीं पाएगा. इसकी वजह पेटीएम के शेयर भाव में नवंबर के रिकॉर्ड निचले स्तर के बाद से सुधार देखा जा रहा है. ये अब तक 40 प्रतिशत बढ़ चुके हैं.
पेटीएम ने 2022-23 में लाभ कमाने के संकेत दिए हैं. वहीं नए कस्टमर्स को जोड़ने के बाद अपने घाटे को कम किया है. वहीं पेटीएम के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ पर फोकस कर रही है. वह इस तरह की किसी बातचीत में शामिल नहीं है. वहीं एयरटेल की ओर से इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया गया है.
पेटीएम लाई थी सबसे बड़ा आईपीओ
एक समय में पेटीएम देश का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप रहा है. नवंबर 2021 में जब कंपनी ने अपना आईपीओ लाया था, तब तक ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. हालांकि शेयर बाजार में लिस्ट होते वक्त कंपनी के शेयर में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पास 12.9 करोड़ रजिस्टर्ड कस्टमर्स हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में ही लाभ कमाना शुरू कर दिया है. जबकि पेटीएम अभी भी घाटे से जूझ रही है.
By TV9 Bharatvarsh
Average Rating