वर्दी के बाद अब बैग पर फैसला लेगी सरकार, दो साल से नहीं मिली सौगात, योजना में किया जा सकता है बदलाव
वर्दी के बाद अब बैग पर फैसला लेगी सरकार, दो साल से नहीं मिली सौगात, योजना में किया जा सकता है बदलाव।
सरकार ने जिस तरह से स्कूल वर्दी खरीद में बदलाव किया है उसी तर्ज पर स्कूलों में बैग देने की योजना पर भी बदलाव किया जा सकता है। इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा विभाग सभी स्टेक होल्डर से पहले सुझाव मांगेगा और उसके बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वर्दी व बैग नहीं मिल सके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो वाले स्कूल बैग की सप्लाई ब्लॉक कार्यालय तक पहुंच भी गई थी लेकिन सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क बैगों की सप्लाई नहीं मिली।
इसका कारण ये था कि पहले सैंपल चैक किए जाने थे और उसके बाद ही सप्लाई स्कूलों की मिलनी थी, लेकिन इस बीच प्रदेश आचार सहिंता लागू हो गई और यह मामला लटक गया। वहीं, प्रदेश में सता परिवर्तन भी हुआ और अब कांग्रेस की सरकार में पूर्व सरकार के फोटो लगे बैग वितरित नहीं किए जा सकते। अब ये बैग स्कूलों को मिलेंगे या नहीं, ये सरकार के फैसले पर निर्भर करता है। सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को कुछ नहीं मिला है। गौर रहे कि प्रदेश प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा को ये नि:शुल्क बैग दिए जाते हैं।
By Divya Himachal
Average Rating