नगालैंड को लेकर सरकार का फॉर्मूला तय, नेफ्यू रियो बनेंगे CM, बीजेपी से होगा उपमुख्यमंत्री

Read Time:4 Minute, 16 Second

Nagaland New CM: नगालैंड को लेकर सरकार का फॉर्मूला तय, नेफ्यू रियो बनेंगे CM, बीजेपी से होगा उपमुख्यमंत्री। नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अगले मुख्यमंत्री पद के लिए लग रहे कयासों पर शनिवार (5 मार्च) को विराम लग गया.

एनडीपीपी (NDPP) अध्यक्ष नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) ही अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर सरकार गठन संबंधी फैसलों को लेकर बैठक चली थी. बैठक में नेफ्यू रियो के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए थे. शाम को जानकारी मिली की नेफ्यू रियो के नाम पर सीएम पद की मुहर लगी है तो वहीं नगालैंड के उपमुख्यमंत्री का पद पहले की तरह ही बीजेपी के खाते में जाएगा.

इससे पहले एनडीपीपी के नवर्निवाचित विधायकों की बैठक भी शनिवार को बुलाई गई थी. इसमें सर्वसम्मति से नेफ्यू रियो को विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं, शनिवार को ही नेफ्यू रियो ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया ताकि सात मार्च को वह नए सीएम के रूप में शपथ ले सकें. चार बार के मुख्यमंत्री रियो ने राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन को इस्तीफा सौंपा. उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है. इसलिए मैंने नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में माननीय राज्यपाल ला गणेशन को त्याग पत्र सौंपा.”

पांचवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नेफ्यू रियो

नगालैंड में मंगलवार (7 मार्च) को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस मौके पर नेफ्यू रियो पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बता दें कि एनडीपीपी और बीजेपी ने राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 40:20 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ा था. 40 पर एनडीपीपी ने उम्मीदवार उतारे थे तो 20 पर बीजेपी ने. दो मार्च को जारी किए गए नतीजों में एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं. विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 सीटों का है. इससे पहले 2018 का विधानसभा चुनाव भी दोनों पार्टियों ने इसी तरह 40 और 20 के फॉर्मूले पर लड़ा था. तब एनडीपीपी 18 और बीजेपी 12 सीटें जीती थी.

तीनों राज्यों के शपथ ग्रहण समारोहों का शेड्यूल

नगालैंड और मेघालय में मंगलवार (7 मार्च) को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा तो वहीं त्रिपुरा में बुधवार (8 मार्च) को इसका आयोजन किया जाएगा. सबसे पहले मेघालय में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके बाद नगालैंड में दोपहर 01:45 बजे नेफ्यू रियो सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके अगले दिन सुबह 11 बजे त्रिपुरा में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. अबतक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण में समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

By ABP न्यूज़

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आयोग भंग करने पर पूर्व CM धूमल की पहाड़ी बोली में तल्ख टिप्पणी, बोले: जुआं पीछे खींदा नी फुकदे
Next post ‘राहुल गांधी को कश्मीर में तैनात कर दो…’, आखिर क्यों विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये बयान?
error: Content is protected !!