सराज के शिल्हीबागी में भीषण आग, तीन स्लेट पोश मकान जले, दो गौशाला भी जलकर राख

Read Time:3 Minute, 58 Second

सराज विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज पंचायत शिल्हीबागी में मंगलवार को एक घर में अचानक आग भड़क गई. जिसने चंद मिनटों में दो अन्य घरों और तीन गौशाला को भी अपने आगोश में ले लिया. इस हादसे में तीन स्लेट पोश मकान सहित दो गौशाला जलकर राख हो गई हैं.

सराज के शिल्हीबागी में भीषण आग

 

सराज: मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज पंचायत शिल्हीबागी में मंगलवार का दिन एक भयानक खबर लेकर आया. यहां के ड्रशी गांव में शाम के चार बजे के करीब एक घर में अचानक आग लग गई. जिसने चंद मिनटों में दो अन्य घरों और तीन गौशाला को भी अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय पटवारी शेर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शिल्हीबागी पंचायत के ड्रशी गांव के एक घर में अचानक आग लग गई. जब तक इसका पता लोगों को लगता, तब तक आग साथ लगते घरों में लग चुकी थी. चंद मिनटों में आग अन्य घरों में फैली और इस हादसे में तीन स्लेट पोश मकान जल कर राख हो गए.

 

यहां लगी आग: पटवारी शेर सिंह से मिली जानकारी अनुसार भाग चंद, पुत्र परस राम का छ: कमरों का मकान और एक गौशाला जलकर राख हो गई. जिसमें मौजूद एक बैल, एक गाय और एक भेड़ भी आग भी भेंज चढ़ गए. वहीं, लक्ष्मण- पुत्र परस राम, ज्ञान चंद, गोविंद राम और तेज सिंह, पुत्र लक्ष्मण का सांझा पांच कमरों का मकान और एक गौशाला भी जलकर राख हो गई. इस हादसे में चमन लाल, पुत्र भाग सिंह का मकान भी आग भी भेंट चढ़ कर राख हो गया.

 

रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी: वहीं, प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि इसमें 46 लाख का नुकसान हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान भाग चंद हुआ है. चश्मदीदों के अनुसार लोगों ने साल भर के लिए घास इकठ्ठा करके रखा हुआ था, जिसके चलते आग बड़ी तेजी से फैली. लोगों ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी थी, लेकिन मौके से करीब 20 किलोमीटर दूर से अग्निशमन की गाड़ी जब तक पहुंची, तब तक सब राख हो चुका था.

 

गांव के लोगों ने एक घर को बचाया: स्थानीय डूमणी राम ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि तीन घरों को बचा नहीं पाए, लेकिन गांव वालों ने साथ लगते एक अन्य घर को बचाने के लिए सब्जियां उगाने के लिए लाई गई पाइपें इकठ्ठा कर पानी पहुंचाया और घर को बचा लिया. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि आगजनी से हुए नुकसान पर भाग चंद को 15 हजार अन्य सांझा मकान के लिए सभी को 20 हजार और चमन लाल 10 हजार बतौर फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं. वहीं, सभी को तिरपाल दिया गया है.

 

ये भी पढे़ं: Fire Incident in Shimla: कोटखाई में भीषण अग्निकांड, देर रात अचानक भड़की आग में 4 मकान जलकर राख

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post योगी ने गोरखपुर में फूलों से खेली होली
Next post Grah Gochar 2023: सावधान! ठीक 4 दिन बाद से इन राशि वालों के जीवन में मचेगा हड़कप, ये ग्रह बढ़ाएगा मुश्किलें!
error: Content is protected !!