5 सेफ्टी टूल्स महिलाएं हैंड बैग में जरूर रखें साथ, मुसीबत में आएंगे बहुत काम, कैरी करने में भी नहीं होगी दिक्कत

Read Time:2 Minute, 25 Second

पेपर स्प्रे रखें: महिलाओं के लिए हैंड बैग में पेपर स्प्रे रखना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

पेपर स्प्रे की छोटी सी बोतल आपको बड़ी परेशानी से दूर रखने में सहायक हो सकती है. वहीं मार्किट में भी पेपर स्प्रे की अलग-अलग साइज की बोतलें आसानी से मिल जाती है.

कैंची रखें: ऑफिस पर्पस या रोजमर्रा के अन्य कामों में कैंची का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है. ऐसे में आप अपने साथ हैंड बैग में कैंची भी रख सकती हैं. इससे ना सिर्फ आप कई कामों को आसान बना सकती हैं बल्कि अपनी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकती हैं.

सेफ्टी पिन यूज करें: सेफ्टी पिन का इस्तेमाल महिलाओं के डेली रूटीन में आम होता है. आमतौर पर ड्रेस को टक करने के लिए महिलाएं सेफ्टी पिन की मदद लेती हैं. मगर सेफ्टी पिन आपके लिए बेस्ट सेफ्टी टूल भी साबित हो सकती है. इसे हमलावर पर चुभाकर आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं. (Image-Canva)

नेलकटर या स्विस नाइफ कैरी करें: सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं अपने बैग में नेलकटर या चाकू कैरी कर सकती हैं. खासकर स्विस नाइफ रखना आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. जिसकी मदद से आप हमलावार पर तुरंत पलटवार कर सकती हैं.

चाबी की मदद लें: अकेले सफर करने के दौरान चाबी का इस्तेमाल करके आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं. हमलावर के अटैक करते ही आप चाबी के नुकीले हिस्से की मदद से तुरंत रिएक्ट कर सकती हैं. इसलिए घर से निकलते समय किसी बड़ी नुकीली चाबी को हैंड बैग में जरूर रख लें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Gwnn इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post MSc मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब स्कोप
Next post पांवटा शहर में नो-पार्किंग जोन घोषित
error: Content is protected !!