शिलाई कड्ढाई प्रशिक्षण शिविर
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य एवम् जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर के दिशनिर्देश के अनुसार कौशल आधारित उदमिता कार्यक्रम के अंतर्गत शिलाई कड्ढाई प्रशिक्षण शिविर 09/12/2022 से 08/03/2023 तक चला। जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने तक निशुल्क चला। जिसमें 25 बालिकाओं ने शिलाई कड्ढाई प्रशिक्षण निशुल्क रूप से लिया।इस प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षिका संजानपुर वार्ड 2 महिला मंडल की प्रधान पिंकी देवी जी रही। प्रशिक्षण के अंतिम दिन पिंकी देवी द्वारा सभी प्रतिभागियों की परीक्षा ली सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के समापन पर जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रथम, दवितीये एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागीयो को मोमेंटो दे के समानित किया गया।उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक का मानदेय और कपड़े इत्यादि का खर्च नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर द्वारा निर्वहन किया गया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि बालिकाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर था जिसके तहत वो अपने गांव में ही इस प्रकार का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। साथ ही कहा कि महिलाएं अगर आत्मनिर्भर बनेंगी तो अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बनेंगी, साथ ही महिलाओं के भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। उन्होंने कहा कि सिलाई-कढ़ाई एक ऐसा हुनर है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली हजारों महिलाएं और किशोरिया कामकाज के दौरान बचने वाले समय का सदुपयोग कर अपना एवं अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं।
Average Rating