HPTEB: हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने छह माह के लिए अयोग्य करार दिए 76 अभ्यर्थी
HPTEB: हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने छह माह के लिए अयोग्य करार दिए 76 अभ्यर्थी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 76 अभ्यर्थियों को छह माह के लिए अयोग्य करार दिया है। एक अभ्यर्थी को एक वर्ष तक परीक्षा देने के लिए प्रतिबंधित किया है। अभ्यर्थियों पर यह गाज बहुतकनीकी संस्थानों की समेस्टर परीक्षा में नकल करने पर गिरी है।
कमेटी ने इन अभ्यर्थियों को बाहर करने का फैसला उनकी ओर से रखे गए पक्ष से असंतुष्ट होकर दिया है। जानकारी के मुताबिक तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षाएं जनवरी-फरवरी महीने में 26 परीक्षा केंद्रों में हुई थीं। इस दौरान तकनीकी शिक्षा बोर्ड के पास 77 परीक्षार्थियों पर नकल करने का आरोप लगा था। नकल करने के आरोपी 77 परीक्षार्थियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने अपना पक्ष रखने का भी मौका दिया था।
इस दौरान बोर्ड के पास मात्र 59 अभ्यर्थी ही पहुंचे, जबकि अन्य अभ्यर्थी अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आए। इसके चलते अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को पहले ही बोर्ड ने अयोग्य घोषित कर दिया। जिन 59 परीक्षार्थियों ने अपना पक्ष रखा, कमेटी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके चलते उन्हें छह माह के लिए अयोग्य करार दिया। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षाओं में 77 परीक्षार्थियों पर नकल का आरोप था। इनमें कमेटी की ओर से की गई जांच में एक भी परीक्षार्थी दोषमुक्त नहीं हुआ है। इस कारण 76 परीक्षार्थी छह मास तथा एक परीक्षार्थी एक साल तक परीक्षा देने के लिए अयोग्य घोषित किया गया।
By अमर उजाला
Average Rating