तकनीक व विज्ञान पर चर्चा के अलावा योगाभ्यास भी करेंगे डेलीगेट्स

Read Time:6 Minute, 19 Second

धर्मशाला, 6 अप्रैल। धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होने वाले जी-20 सम्मेलन में तकनीक व विज्ञान पर चर्चा के अलावा डेलीगेट्स योगाभ्यास भी करेंगे । 20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से मेहमानों के लिए प्रातः साढ़े 6 बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। करीब पौने घंटे के इस सत्र में आयुष विभाग के प्रशिक्षक डेलीगेट्स को योगाभ्यास कराएंगे।
यह जानकारी जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने दी। वे धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने सभी विभागों को व्यवस्थित और भव्य रूप में शिखर सम्मेलन आयोजित करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
कांगड़ा हवाई अड्डे पर हिमाचली पकवान, एप्पल टी, कांगड़ा टी होगा सर्व
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा। हवाई अड्डे पर उन्हें हिमाचली पकवान और एप्पल टी, कांगड़ा टी जैसे पेय सर्व किए जाएंगे। इसके अलावा उनका हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया जाएगा। उन्हें हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स उपहार दी जाएंगी।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि  धर्मशाला को जी-20 की बैठक के लिए चुना गया है। यह मौका हमें अपने मेहमानों को कांगड़ा और हिमाचल की सांस्कृतिक विशिष्टता, विविधता और सुंदरता से रूबरू कराने का अवसर देगा
बता दें, जी-20 के तहत 19-20 अप्रैल को धर्मशाला में होने वाली बैठक में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग‘ विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। इसमें विश्व के अनेक देशों के 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिनमें टॉप साइंटिस्ट, नीति निर्माता और विशेषज्ञ शामिल रहेंगे।
ये रहेगा शेड्यूल
जिलाधीश ने कहा कि सम्मेलन के लिए दुनियाभर के लगभग 70 प्रतिनिधि 18 अप्रैल को धर्मशाला पहुंच जाएंगे। 19 को दिन में तकनीकी सत्र होंगे, वहीं रात्रि में मेहमानों के लिए एचपीसीए में ‘गाला डिनर’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विविध सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी रहेगा। 20 अप्रैल को प्रातः योग सत्र में भाग लेने के उपरांत प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों के भ्रमण पर रहेंगे । 21 अप्रैल को उनकी कांगड़ा हवाई अड्डे से वापसी होगी।
धर्मशाला में चाय बागान और कला संग्रहालय का दीदार करेंगे डेलीगेट्स
जिलाधीश ने बताया कि 20 अप्रैल को डेलीगेट्स धर्मशाला में चाय बागानों और कांगड़ा कला संग्रहालय का दीदार करेंगे। वे बागान में चाय की पत्तियां चुनने का अनुभव भी लेंगे। वहीं कला संग्रहालय में हिमाचली कला-संस्कृति और शिल्प से रूबरू होने के साथ ही लाईव कांगड़ा पेंटिंग भी का भी अनुभव लेंगे।
जी-20 सचिवालय के अधिकारियों से की चर्चा
इस मौके जिलाधीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जी-20 सचिवालय से अधिकारियों से भी तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें जिला प्रशासन के प्रबंधों से अवगत कराया।
कॉंन्फ्रेंस वेन्यू पर लगेगी साइंस व प्रौद्योगिकी, हथकरघा-हस्तकला पर आधारित प्रदर्शनी
उन्होंने बताया कि जी20 सम्मेलन के दौरान कॉन्फ्रेंस वेन्यू पर प्रदेश की ओर से साइंस व प्रौद्योगिकी, हथकरघा-हस्तकला पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी, वहीं हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पादों के प्रदर्शनी व बिक्री काउंटर भी लगाए जाएंगे। डेलीगेट्स यदि चाहें तो उन उत्पादों को खरीद भी सकेंगे। इसके लिए यूपीआई आधारित भुगतान की व्यवस्था रहेगी।
उपायुक्त ने सभी विभागों से इस दृष्टि से काम करने को कहा। कांगड़ा एयरपोर्ट की साज सज्जा के अलावा नेशनल हाईवे तथा राज्य सड़कों के दोनों ओर ब्रांडिंग और भवनों की सजावट का काम किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, नगर निगम के आयुक्त अनुराग चंद्र, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, एएसपी हितेश लखनपाल, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल ने सुप्रसिद्ध जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की
Next post 07 April 2023: मेष व मिथुन राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास, यहां देखें सभी राशियों के जातक अपना राशिफल
error: Content is protected !!