Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद, ड्राइवर की भी मौत

Read Time:4 Minute, 0 Second

Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद, ड्राइवर की भी मौत.।

नक्सलियों ने अरनपुर में आईईडी (IED) ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में डीआरजी (District Reserve Guard) के 10 जवान शहीद हो गए. हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हुई है. ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है. हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के पालनार मार्ग में यह ब्लास्ट किया है. बताया जा रहा है कि कल दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईडी विस्फोट कर दिया.

Chhattisgarh | IED attack on a vehicle carrying DRG (District Reserve Guard) personnel near Aranpur in Dantewada district. The IED was planted by naxals. pic.twitter.com/3q2I8aSuKw

— ANI (@ANI) April 26, 2023
देश के गृह मंत्री ने भूपेश बघेल से की बात

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल ने नक्सली हमले पर दुख जताया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करके मानेंगे. राज्य में नक्सलियों से लड़ाई अंतिम दौर में है, जल्द ही खात्मा हो जाएगा. इस हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर जानकारी ली है. उन्होंने सीएम बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार जो भी मांग करेगी, हम देने को तैयार हैं.

किसी भी नक्सली को बख्शा नहीं जाएगा : भूपेश बघेल

जवानों के शहीद होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमें ऐसी सूचना मिली है. यह बहुत ही दुखदाई है.शोक संतप्त परिवारों को मेरी ओर से संवेदनाएं है. किसी भी नक्सली को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इस हमले के बाद आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि नक्सली अब भी जवानों पर फायरिंग कर रहे हैं.

बीच सड़क 25 नक्सलियों ने प्राइवेट बस में लगाई आग, IED ब्लास्ट में उखड़ी सड़क

दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।

हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके…

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023
इस हमले पर आईजी पी सुंदरराज का बयान सामने आया है. उन्होंने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में हमला किया है. इस घटना में शहीद हुए जवानों के शवों को निकाला जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. आसपास के इलाकों में नक्सलियों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है.

By TV9 Bharatvarsh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ज़िला ऊना अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित
Next post हिमाचल प्रदेश सरकार में खाली पड़े 70 हजार पदों को भरने की कवायद शुरू, पहले चरण में क्या होगा?
error: Content is protected !!