विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, जिला कुल्लू की तरफ से प्रदर्शनी मैदान, ढालपुर जिला कुल्लू में एक मुफत कानूनी सहायता का स्टॉल
28.04.2023 से 30.04.2023 को जिला कुल्लू में ‘पीपल जातर’ मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, जिला कुल्लू की तरफ से प्रदर्शनी मैदान, ढालपुर जिला कुल्लू में एक मुफत कानूनी सहायता का स्टॉल 28.04.2023 से 30.04.2023 तक लगाया गया है, जिसका शुभारंभ आज देवेन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष, जिला एंव सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, जिला कुल्लु के
द्वारा किया गया, उन्होंने वहां पर समस्त लोगों को मुफत कानूनी सहायता, मध्यस्थता, और विशेष रूप से 13.05.2023 को जिला कुल्लू की सभी अदालतों में होने वाली लोक अदालत के बारे में भी अवगत करवाया, उन्होंने बताया कि लोक अदालत
में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबधित विवाद, वैवाहिक विवाद मामले लिए जाएंगे। इस अवसर पर मोटर व्हीकल की लोक अदालत का
भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जायेगा। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी के मामले लंबित हैं, वे ऐसे मामलों को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में फैसला दोनों पक्षों की रजामन्दी से किया जाता है
व किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक-ंउचयअदालत का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। इस अवसर पर श्री हरीश कुमार, अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायाधीश, कुल्लू,
श्री हरमेश कुमार, मुख्यान्यायिक दंडाधिकारी, जिला कुल्लू, श्री विक्रांन्त कौंडल, मुख्यान्यायिक दंडाधिकारी, जिला लाहौल एंड स्पीति स्थित कुल्लू, मिस. नोरमा जैन, सिविल जज, कुल्लू, श्री नवनीत सूद, अध्यक्ष, जिला वार ऐसोसिएशन कुल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता, कोर्ट स्टॉफ और पैरा लीगल वॉलटियर्स मौजूद थे।
Average Rating