नौकरी चाहिए तो 12 मई को पहुंच जाएं ITI Mandi, गुजरात की ये कंपनी दे रही रोजगार
नौकरी चाहिए तो 12 मई को पहुंच जाएं ITI Mandi, गुजरात की ये कंपनी दे रही रोजगार ।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में 12 मई को सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमैंट का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है, जिसमें वैल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट टूल एंड डाई मेकर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलैक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑप्रेटर, सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल ट्रेड में आईटीआई पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
अभ्यर्थी 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में इन ट्रेड में पासआऊट होने चाहिए। 10वीं में 40 प्रतिशत और आईटीआई में 50 प्रतिशत अंक हो जबकि आयु 18 से 23 वर्ष 11 महीने के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10वीं पास, आईटीआई पास सर्टिफिकेट तथा अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और दस्तवेजों की फोटोस्टेट कॉपी साथ में अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 20100 रुपए प्रतिमाह मानदेय देगी। इसके साथ-साथ कंपनी अन्य सुविधाएं जैसे पीएफ, कैंटीन, यूनिफार्म, शूज, जीपीए, मेडिकल इंश्योरैंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी।
By पंजाब केसरी
Average Rating