Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा तूफान ‘मोचा’, पूर्वी भारत समेत इन राज्यों में फिर होगी झमाझम बारिश

Read Time:4 Minute, 15 Second

Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा तूफान ‘मोचा’, पूर्वी भारत समेत इन राज्यों में फिर होगी।झमाझम बारिश।अप्रैल के बाद अब मई का पहला हफ्ता भी भीगे मौसम के साथ गुजर चुका है. इसके बावजूद अब तक मई-जून वाली चिलचिलाती गर्मी का अहसास नजर नहीं आया है.

इसकी वजह से बाजार में एसी और कूलर का धंधा भी अब तक मंदा पड़ा हुआ है. बार-बार हो रही बारिश की वजह से अब तक पारा सामान्य से नीचे ही बना हुआ है. द‍िल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सोमवार को भी बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक लुढ़क गया.

15 मई तक होती रहेगी बारिश

अप्रैल और अब मई में हो रही यह बेमौसमी बारिश (Weather Update Today) वैज्ञानिकों के लिए अचंभे की बात बनी हुई है. कई वर्षों के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के बजाय मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्‍तर प्रदेश में नजर आ रहा है. इसके चलते लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि गरज के साथ बारिश की यह स्थिति 15 मई तक बनी रहेगी. मौसम विभाग के ताजे अपडेट के मुताबिक बारिश के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में अब तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला बढ़ता रहेगा.

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव (Weather Update Today) का क्षेत्र विकसित हो गया है. इसके चलते 9 मई तक हवा का दबाव तेज हो सकता है और लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए एक चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र हो सकता है.

एजेंसी के मुताबिक 10 मई को एक उष्णकटिबंधीय तूफान तेज हो जाएगा. यह तूफान बंगाल की खाड़ी के ऊपर से आगे बढ़कर उत्तर पूर्व की ओर मुड़ सकता है. इस प्रक्रिया के दौरान चक्रवात उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के करीब आ सकता है. बांग्लादेश में भी तूफान के प्रकोप की आशंका बनी हुई है.

इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

अगर देश में अगले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो अंडमान- निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश (Weather Update Today) संभव है. धीरे-धीरे यह पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर कर लेगा. दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब से बहुत खराब रहेगी तथा समुद्र में ऊंची लहर उठेंगे.

ऊंचे इलाकों में हो सकती है बर्फबारी

तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (Weather Update Today) होती है. ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

By Zee News

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब स्पैम कॉल से नहीं होना पड़ेगा परेशान, WhatsApp पर जल्द मिलेगा Truecaller का सपोर्ट
Next post Amritsar Blast: स्‍वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों की जांच करने पहुंची NSG की टीम
error: Content is protected !!