Himachal News: हिमाचल को मिले पांच HAS, आठ तहसीलदार, रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर।
लोकसेवा आयोग ने बुधवार को एचएएस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है।
इसमें रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर रहे हैं। वह भूतपूर्व सैनिक कोटे से हैं। प्रवीण कुमार ने सेना में नौकरी के बाद प्रशासनिक सेवा में आने का फैसला किया और जोक्टा एकेडमी चंडीगढ़ से कोचिंग ली। इस परीक्षा के जरिए हिमाचल को पांच एचएएस अधिकारी, आठ तहसीलदार, दो बीडीओ, एक डीपीओ और एक ट्रेजरी अफसर मिला है। एचएएस में तीसरा रैंक कार्तिकेय शर्मा का है। वह सोलन जिला अर्की के रहने वाले हैं। कार्तिकेय के पिता गोपाल शर्मा प्रशासनिक अधिकारी हैं और वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी हैं। कार्तिकेय ने स्कूली शिक्षा दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला से पूरी की है और उसके बाद एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है। पिछले साल जब एचएएस में चार सीटें थीं, तो इनका आठवां रैंक आया था। प्रदेश लोकसेवा आयोग व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। 30 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 17 अभ्यर्थियों को चयन हुआ है।
एयरफोर्स से रिटायर प्रवीण ने दूसरी कोशिश में किया टॉप
शिमला – हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के टॉपर एयरपोर्ट से रिटायर प्रवीण कुमार हैं वह रोहड़ू की रंटाड़ी पंचायत के जाड़ा गांव के रहने वाले हैं। प्रवीण कुमार एयरपोर्ट से 2020 में रिटायर हुए थे। उसके बाद पहली कोशिश में वह एचएएस परीक्षा पास नहीं कर पाएए लेकिन इस बार दूसरी कोशिश में इस तरह सफल हुए कि अब इस परीक्षा के टॉपर निकले हैं। प्रवीण कुमार की सारी स्कूली शिक्षा रोडड़ू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी हुई है। इसके बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी जोक्टा एकेडमी चंडीगढ़ से की। प्रवीण कुमार इस सफलता का श्रेय अपने भाई कमलेश भारद्वाज को भी देते हैंए जो वर्तमान में रोहडू में माइनिंग इंस्पेक्टर हैं।
एचएएस के 11 पदों के लिए मांगे आवेदन
लोक सेवा आयोग ने एचएएस की परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। लोक सेवा आयोग ने विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इनमें एचएएस के नौ पदों और एचपीएस के दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीएम के ओएसडी का बेटा एचएएस अफसर
प्रदेश लोकसेवा आयोग व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा-2021 का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। जिला सोलन से संबंध रखने वाले कार्तिकेय शर्मा का एचएएस के लिए चयन हुआ है। कार्तिकेय शर्मा के पिता गोपाल शर्मा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी हैं । कार्तिकेय शर्मा की माता सुधा शर्मा ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि उनका बेटा इस परीक्षा में सफल रहा है उन्होंने कहा कि यह कार्तिकेय शर्मा ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।
By Divya Himachal
Average Rating