सड़क सुरक्षा अभियान के अतंर्गत परिवहन विभाग ने जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
सड़क सुरक्षा अभियान के अतंर्गत आज यहां आइएसबीटी पर परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमंे सूचना एंव जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्क्ड़ नाटक एंव गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंजीत शर्मा भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मंजीत शर्मा ने बताया कि सड़क पर लगातार बढ़ते वाहनो को देखते हुऐ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अति आवश्यक है, जिससे कि वाहन चालक एवं सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को (गुड सामारिटन) नेक व्यक्ति की संज्ञा दी गई है। जिसके तहत सहायता करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही में नहीं फंसाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परिवहन विभाग द्वारा गत दिवस (18मई) को तारा देवी में आँखों की जांच के लिए कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कि लाईसेंस लेने वाले एवं पासिंग हेतु आए व्यक्तियों की आँखों की जांच की गई। परिवहन विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के आयोजन किये जाएगें जिससें जनता सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बने।
Average Rating