राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा आयोजित की गई नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला के कल्पा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर अनुभव नेगी तथा स्वास्थ शिक्षक सुभाष चंदर ने डेंगू बीमारी किस तरह फैलती है व इसके बचाव बारे उपस्थित विद्यार्थियों व अन्य लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस दौरान विद्यालय के छात्रों के बीच नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में आठवी कक्षा की प्रियंका ने प्रथम, सातवीं कक्षा के लव भूषण ने द्वितीय व अनिमेष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की सलूणी ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय तथा तनीशा पे तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में विजय रहे विद्यार्थियों को मुख्यातिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के मुख्याध्यापक कमला नंद ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर व्यवहार परिर्वतन संचार समन्वयक रमेश चंद, शारदा देवी, श्याम कुमार, छेरिंग ज्ञालछन, और सीमा नेगी सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थिति थे।
Average Rating