Singol Controversy: कांग्रेस ने नेहरू से PM मोदी का कद दिखाया छोटा, अब BJP ने बताया रीयल और रील में फर्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। विधिवत पूजन के बाद नए संसद भवन में सिंगोल की स्थापना की गई। संसद भवन के उद्घाटन को बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्वीटर वार देखा गया।
दरअसल, कांग्रेस ने पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर के साथ पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की। जिसमें पीएम मोदी के कद को काफी छोटा दिखाया। जिसको लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया की रुप में एक दूरी छवि शेयर की। जिसमें पूर्व पीएम की रील और रीयल तस्वीर की हकीकत का दावा किया गया।
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ स्थापित किया। इससे पहले कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालाचारी और जवाहर लाल नेहरू द्वारा सेंगोल को भारत में ब्रिटिश सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में वर्णित करने का कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है।
नए संसद में पूजा कराने वाले ब्राह्मणों पर Swami Prasad Maurya ने उठाया सवाल, सेंगोल के लिए भी कही यह बात
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “माउंटबेटन, राजाजी और नेहरू द्वारा इस राजदंड को भारत में ब्रिटिश सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में वर्णित करने का कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है। इसको लेकर सभी दावे बोगस, खोखले और मनगढंत हैं। जबकि कुछ लोग व्हाट्सअप और मीडिया में ढोल पीट रहे हैं।”
कांग्रेस की ओर से पूर्व पीएम जवाहरल लाल नेहरू के कद के मुकाबले पीएम मोदी कद रो छोटा दिखाते हुए ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया, “कितनी भी कोशिश कर लो”।
जबकि इसके जवाब में बीजेपी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “नेहरू का सच”।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने और ‘सेंगोल’ के इतिहास पर सवाल उठाने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा करके कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी विरोध कर रही है।
By OneIndia
Average Rating