Wrestlers Protest: अपने ओलंपिक मेडल को गंगा में बहाएंगे पहलवान, विनेश फोगाट ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान
Wrestlers Protest: अपने ओलंपिक मेडल को गंगा में बहाएंगे पहलवान, विनेश फोगाट ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान।दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर प्रतिबंध लगने के बाद अब इंटरनेशनल रेसलर ने बड़ा फैसला किया है. विनेश फोगाट ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए ओलंपिक मेडल्स को गंगा में बहाने का ऐलान किया है.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने का ऐलान किया है. पहलवानों ने कहा कि इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं.जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था. ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है, न कि हमें मुखौटा बना फायदा लेने के बाद हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा अपवित्र तंत्र.
By ABP न्यूज
Average Rating