मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, विदेशी धरती कुछ ऐसे की तारीफ
राहुल गाँधी छह दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वो ना विदेशी धरती पर केंद्र सरकार को घेर रहे है बल्कि उनके कई बयान से भारत में राजनीति में आग लग रही है।
आपको याद हो कि हाल ही में राहुल ने अपना बयान देते हुए कहा था कि अगर आप मोदी जी को भगवान के बगल में बिठा देते हैं तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है। इसके बाद खुद भगवान भी कंफ्यूज हो जाएँगे कि मैंने ये क्या बनाया है।
लेकिन अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। दरअसल राहुल गाँधी ने मोदी सरकार के रूस यूक्रेन युद्ध पर रुक को सही बताया है। खबरों की माने तो राहुल गाँधी स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक संवाददाता कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।
इस दौरान रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर एक सवाल पर राहुल गाँधी ने साफ कर दिया कि वो इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि रूस के साथ हमारे संबंध है। इसलिए मेरा रुख भारत सरकार के समान ही होगा। आखिर हमें हमारे हितों का भी ख्याल रखना होता है।
Average Rating