OPS की वजह से हिमाचल में हारी भाजपा: पूर्व CM जयराम ठाकुर बोले- मैं पक्ष में था, यह महत्वपूर्ण मुद्दा। भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माना है कि हिमाचल में पार्टी की हार के पीछे ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) का मुद्दा रहा है। भाजपा ने भी इस मसले पर मंथन किया था लेकिन उस वक्त अकेले हिमाचल में इसको चुनावी वादे के रूप में अमलीजामा पहनाना उचित नहीं था।
चूंकि पार्टी हाईकमान किसी भी बारे में फैसला लेने के लिए अंतिम अथॉरिटी है तो वो अकेले हिमाचल के लिए इस बारे में फैसला नहीं ले सकते थे।
केंद्र में भाजपा के नौ साल होने पर पंचकमल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने माना कि ओपीएस महत्वपूर्ण मुद्दा है। पार्टी हाईकमान की तरफ से मामले पर कमेटी का गठन किया जा चुका है और इसको लेकर समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री रहते हार को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने कड़ी टक्कर दी और हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ये पार्टी की आंशिक वोटों के अंतर से हार रही।
क्या बोल रहे हैं राहुल को खुद मालूम नहीं होता
राहुल गांधी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में यह धारणा आम हो गई है कि वे कहीं भी, कुछ भी बोल सकते हैं। उन्हें खुद ही मालूम नहीं होता वे क्या बोल रहे हैं। इसलिए राहुल गांधी को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी भारत से बाहर जाकर देश की अस्मिता, संस्कृति, मूल आधार और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बोल रहे हैं।
अंबाला कलस्टर कमेटी की ली बैठक
इससे पहले ठाकुर ने अंबाला कलस्टर को लेकर गठित की गई कमेटी की बैठक ली। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेद पाल, प्रदेश मीडिया एवं सोशल प्रमुख डॉ. संजय शर्मा व पूर्व विधायक लतिका शर्मा प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है और वैश्विक मंच पर भारत को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी।
By अमर उजाला
Average Rating