शिमला 08 जून –
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल की देवगढ़ पंचायत में 3 करोड़ 43 लाख रुपए से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवगढ़ भवन एवं बाघी गांव में 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर वर्ग एवं हर क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लघु एवं सीमांत बागवान के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा और साथ ही शिक्षा के आधारभूत ढांचे को भी सुदृढ़ किया जाएगा जिससे ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों के रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में संपर्क मार्गों एवं सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिकी को संबल प्रदान हो और प्रति व्यक्ति आय में इजाफा संभव हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में यूनिवर्सल कार्टन के माध्यम से किसानों-बागवानों को आढतियो के शोषण से बचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत राज्य में 6000 अनाथ बच्चों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नवीनतम कोर्स शुरू किए जाएंगे और स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा तथा उन्हें रोजगार परक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले स्कूली छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
इससे पूर्व स्थानीय प्रधान रंजना शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनके समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पंचायत समिति अध्यक्ष रेखा चौहान, उप मंडल अधिकारी कोटखाई चेतना खड़वाल, खंड विकास अधिकारी करण सिंह, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read Time:3 Minute, 46 Second
Average Rating