नशा उन्मूलन के लिए सबको एकजुट होना जरूरी उपायुक्त
चंबा, 26 जून: उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपस्थित अधिकारियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नशे के विरुद्ध संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में नश नशा एक गंभीर समस्या बनती जा रही है जिसके उन्मूलन के लिए हम सबको एकजुट होना जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए नशे का विरोध करना चाहिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को नशे के विरुद्ध सप्ताह भर (19 से 26 जून) तक की गई गतिविधियों हेतु पुरस्कार वितरित किए। उपायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को एकजुट होकर जिला चंबा को नशा मुक्त जिला बनाने हेतु नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाये
रखने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कल्याण अधिकारी अनिल पुरी ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा 19 से 25 जून तक आयोजित किए गए नशा विरोधी अभियान की विस्तृत जानकारी दी और इस अभियान में भाग लेने वाले सभी विभागों एवं संस्थानों का आभार व्यक्त किया।
Average Rating