किन्नौर जिला के 5,346 लोगों ने करवाई बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क जांच
27 से 30 जून, 2023 तक किन्नौर जिला के जिंदल सिविल अस्पताल शोल्टू में आयोजित किए गए चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में जिला के 5 हजार 346 व्यक्तियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिला के जिंदल सिविल अस्पताल शोल्टू में स्वास्थ्य विभाग किन्नौर, जे.एस.डब्ल्यू व अभ्युदय परिवर के संयुक्त तत्वाधान में इस चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला व सुपर स्पेशलिटी हस्पताल शिमला से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिला के लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 11 चिकित्सीय विभागों से संबंधित जांच की गई जिसमें काॅरडियोलोजी विभाग में 376 लोगों ने जांच करवाई, जेनरल सर्जरी में 513 लोगों ने, मेडिसिन विभाग के तहत 674 व्यक्तियों ने, पुलमोनरी मेडिसन में 287 लोगों ने, आॅर्थोपेडिकस में 346 व्यक्तियों ने, स्कीन में 182, डेंटल में 186 लोगों ने, पेडियाट्रिक्स में 438, गायनाकोलोजी में 600 लोगों ने, ओपथोमोलोजी में 1154 तथा इएनटी में 590 लोगों ने अपनी जांच करवाई।
Average Rating