सिरमौर पुलिस ने एक चोर दंपति का किया पर्दाफ़ाश
दिनांक 25-06-2023 को जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कुछ शिकायते snatching (चोरी) की थाना नाहन मे प्राप्त हुई थी । इस संबंध में पुलिस थाना सदर नाहन में अभियोग संख्या धारा 356,379,34 IPC के अंतर्गत पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियोग पंजीकृत होने पर मामले में संज्ञान लेते हुए श्री रमन कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने अभियोग के अन्वेषण हेतु विशेष टीम का गठन किया । यात्रा के दौरान काफी सख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया था । भीड़ में आरोपी की शिनाख्त करना काफी मुश्किल था, परन्तु टीम के अथक प्रयास व मेहनत से आरोपी की पहचान की गई व टीम को दिल्ली रवाना किया गया । आरोपी कल्याणपुरी दिल्ली क्षेत्र के रहने वाले हैं । अन्वेषण के दौरान जो साक्ष्य पाए गए उसके आधार पर उक्त पुलिस टीम जो श्रीमति मीनाक्षी, उप पुलिस अधीक्षक नाहन के मार्गदर्शन में काम कर रही थी । इस टीम में निरीक्षक राजेश पाल एसएचओ पुलिस स्टेशन नाहन, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गुननु घाट, सहायक उप निरीक्षक महिपाल, मुख्य आरक्षी रोहित (साइबर सेल), आरक्षी अमरिंदर (साइबर सेल ), मुख्य आरक्षी जसवीर, आरक्षी रोबिन, महिला आरक्षी वर्षा व महिला आरक्षी मेघा शामिल रहे । दिनांक 5-7-2023 को पुलिस टीम ने आरोपी सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री जगदीश निवासी व मयूरी पत्नी उपरोक्त सुशील कुमार, दिल्ली से पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।उक्त आरोपियों से एक मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, एक चैन, दो झुमके, चार मोबाइल, एक लाख बीस हज़ार रूपए नकद व अपराध में प्रयोग की गई स्विफ्ट डीज़ायर गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की गयी ।
Average Rating